Home Breaking News दुनिया के 5वें क्रिकेटर बने बेन स्टोक्स, कपिल देव के इस स्पेशल क्लब में शामिल
Breaking Newsखेल

दुनिया के 5वें क्रिकेटर बने बेन स्टोक्स, कपिल देव के इस स्पेशल क्लब में शामिल

Share
Share

नई दिल्ली। इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स ने क्रिकेट के अनिश्चित काल के ब्रेक लेने के बाद अब अपनी टाप फार्म दोबारा हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इस धुरंधर ने शानदार शतक जमाया। कप्तान जो रूट के साथ मिलकर स्टोक्स ने शतकीय पारी खेल टीम को पहली पारी में 507 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी के दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की और कपिल देव, इयान बाथम जैसे दिग्गजों की लिस्ट में जगह बनाई।

इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी 9 विकेट पर 507 रन बनाकर घोषित की। कप्तान रूट ने 316 गेंद पर 14 चौके की मदद के 153 रन की पारी खेली। स्टोक्स ने कप्तान का साथ निभाते हुए 128 गेंद पर 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 120 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान इस स्टोक्स ने पूर्व दिग्गज आलराउंडरों की लिस्ट में जगह बनाई।

स्टोक्स ने बनाई कपिल- बाथम के लिस्ट में जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में स्टोक्स ने इस फार्मेट में 11वां शतक जमाया। इस पारी में अल्जारी जोफस के एक ओवर में इस खिलाड़ी ने 20 रन बटोरे जिसमें तीन लगातार चौके और एक छक्का शामिल था। इसी दौरान स्टोक्स ने टेस्ट में 5 हजार रन पूरे किए। गैरी सोबर्स, कपिल देव, इयान बाथम, जैक्स कालिस के साथ स्टोक्स टेस्ट मे 100 विकेट और 5 हजार रन बनाने वाले आलराउंडर बने।

5 हजार और 100 टेस्ट विकेट

See also  मैच से पहले केएल राहुल खा रहे थे चिंगम, अचानक शुरू हुआ राष्‍ट्रगान, फिर…

इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज कालिस का नाम सबसे उपर है। टेस्ट करियर में इस खिलाड़ी ने 13289 रन बनाने के साथ कुल 292 विकेट चटकाए थे। वेस्टइंडीज के सोबर्स हैं जिनके नाम 8032 रन के साथ 235 विकेट हैं। इंग्लैंड के बाथम ने 5200 रन बनाने के साथ 383 विकेट हासिल किए थे। भारत के दिग्गज कपिल ने 5248 रन बनाने के साथ 434 रिकार्ड विकेट चटकाए थे। स्टोक्स ने 5 हजार से ज्यादा रन बनाने के साथ 170 विकेट हासिल किए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...