Home Breaking News मेरठ के ढिकौली गांव में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, जानें उसके बाद क्या हुआ
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मेरठ के ढिकौली गांव में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, जानें उसके बाद क्या हुआ

Share
Share

मेरठ। होली पर्व पर थाना अंतर्गत गांव ढिकौली में शुक्रवार शाम होली की दावत के दौरान हुई कहासुनी में 40 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।

उक्त गांव निवासी 40 वर्षीय सुनील पुत्र तेजपाल शुक्रवार दुल्हैंडी के दिन शाम को घेर में कुछ लोगो के साथ बैठा था। जहां होली की दावत चल रही थी। उसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसमें सुनील को गोली मार दी गई। सीने मेंं गोली लगते ही वह गिर गया। मौके पर स्वजन भी पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से मेरठ अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक मय फोर्स मौके पर पहुंच गए लेकिन आरोपित पहले ही फरार हो गए।

एसपी देहात केशव मिश्रा, सीओ उदय प्रताप सिंह भी गांव पहुंचे और मृतक के स्वजन व ग्रामीणों ने मामले में पूछताछ की और इंस्पेक्टर को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी मृतक के स्वजन की ओर से तहरीर नहीं मिली है।

शादीशुदा है मृतक

मृतक सुनील शादीशुदा है और उसके दो बच्चों में एक लड़का व एक लड़की है। मृतक के भाई पवन ने रंजिश से इनकार किया है।

See also  दुष्‍कर्म करते हुए बनाई वीडियो; पीड़‍िता पुलिस के पास गई तो थाने से भगा दिया- तंग आकर जहर खाकर दे दी जान
Share
Related Articles