Home Breaking News शाहरुख-सलमान के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 50 लाख रुपए की फिरौती
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

शाहरुख-सलमान के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 50 लाख रुपए की फिरौती

Share
Share

सलमान खान और शाहरुख खान के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. एक्ट्रेस को एक अनजान नंबर से जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया है. फोन करने वाले ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी. कॉल के बाद एक्ट्रेस ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

‘दो दिन में 50 लाख नहीं दिए तो जान से मार देंगे’

पुलिस ने एक्ट्रेस की शिकायत के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं अपनी शिकायत में भोजपुरी एक्ट्रेस ने बताया कि 11 नवंबर की रात करीब 12:20 बजे उन्हें दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आईं. जैसे ही उन्होंने कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाले ने उनके साथ गाली-गलौज की और धमकी दी.फोन करने वाले ने कथित तौर पर उनसे 50 लाख रुपये की मांग की थी. कॉलर ने दो दिन के अंदर पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी है.,

मामले में पुलिस ने क्या कहा? 

वहीं पुलिस स्टेशन इंचार्ज प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने कहा, “स्थिति की जांच की जा रही ह.। कॉल करने वाले की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी.”

अक्षरा सिंह भोजपुरी की हाईएस्ट एक्ट्रेस हैं

अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रवि किशन स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से की थी. वह ‘सत्या’, ‘तबादला’ और ‘मां तुझे सलाम’ सहित कई पॉपुलर फिल्मों में भी दिखाई दी हैं और उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए हैं. अक्षरा अपनी दमदार एक्टिंग और सिंगिंग के लिए देश भर में फेमस हैं. अक्षरा सिंह टीवी पर भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने कई सीरियल किए हैं. वे साल 2015 में टीवी शो काला टीका और सर्विस वाली बहू में नजर आई थीं. अक्षरा सूर्य पुत्र कर्ण और पोरस जैसे पीरियड ड्रामा सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं. अक्षरा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

See also  BCCI इन वजहों से यूएई में ही कराना चाहती है बाकी बचा IPL
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...