Home Breaking News Big Breaking; सहारनपुर में BJP नेता ने पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोली, 11 साल की बेटी और बेटे की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Big Breaking; सहारनपुर में BJP नेता ने पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोली, 11 साल की बेटी और बेटे की मौत

Share
Share

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है. यहां बीजेपी के एक नेता ने अपने पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी. इस घटना में दो बच्चों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस की निगरानी में बीजेपी नेता की पत्नी और एक बच्चे का इलाज कराया जा रहा है.

इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी बीजेपी नेता की पहचान सहारनपुर जिला कार्यकारिणी के सदस्य योगेश रोहिला के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह काफी समय से मानसिक तौर पर बीमार चल रहे थे. हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक इस वारदात की कोई ठोस वजह नहीं बताई गई है. पुलिस के मुताबिक सहारनपुर के गंगोह इलाके के सांगाथेड़ा गांव में रहने वाले बीजेपी नेता द्वारा इस वारदात की सूचना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया.

बीजेपी नेता ने खुद दी जानकारी

आनन फानन में एसपी ग्रामीण फोरेंसिक टीम व थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. बताया जा रहा है कि वारदात के बाद खुद योगेश रोहिल्ला ने ही पास पड़ोस को घटना की जानकारी दी. बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी और तीनों बच्चों को गोली मार दी है. यह सुनकर पड़ोसी भी हैरान रह गए और मौके पर जाकर हालात देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी नेता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

See also  महिला कर्मी से अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार, जेल

साफ नहीं वारदात के कारण

पुलिस के मुताबिक अभी तक इतनी बड़ी वारदात के कोई ठोस कारण सामने नहीं आए हैं. पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता के दो बच्चों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल था. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए भर्ती कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अस्पताल में इन दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस इस घटना के कारणों की जांच में जुटी है.

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...