Home Breaking News भाजपा नेता तनवीर अहमद सैफी को घर से बुलाकर मारी गोली, हालत गंभीर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

भाजपा नेता तनवीर अहमद सैफी को घर से बुलाकर मारी गोली, हालत गंभीर

Share
Share

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता पर फायरिंग का मामला सामने आया है. वारदात के बाद भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक मामला अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां भोजपुरा इलाके में BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर महामंत्री तनवीर सैफी का घर है. सैफी के परिजनों के मुताबिक बुधवार देर रात तीन लोग तनवीर को बुलाने के लिए घर आए. वह उन्हें अपने साथ बाहर ले गए और तनवीर को गोली मार दी. इसके बाद घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण सैफी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

मैनपुरी में भी हुआ था गोलीबारी का केस

इससे पहले पिछले महीने मार्च में यूपी के मैनपुरी में बीजेपी नेता के नाबालिग बेटे की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था. बीजेपी नेता सुखराम राजपूत के 11 साल के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. हत्या की वारदात बेवर थाना क्षेत्र के मुड़ई गांव में दावत कार्यक्रम के दौरान हुई थी.

Aaj ka Panchang, 27 July 2023: पु्ष्य नक्षत्र में रहेगा सूर्य, सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ बना रवि योग

ग्राम प्रधान पति को किया गया था डिटेन

वारदात के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान के पति को हिरासत में लिया था. बता दें कि भाजपा नेता सुखराम राजपूत गांव के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं और अभी बीजेपी में जिला मंत्री हैं. सुखराम के परिवार में चार बेटियां और दो बेटे थे. मुड़ई गांव में उपेंद्र के यहां दावत का आयोजन चल रहा था. इसी दौरान शराब के नशे में धुत वर्तमान प्रधान के पति अनुपम गुप्ता अपने साथियों के साथ दावत में पहुंचे और बीजेपी नेता को देखकर गाली गलौज करने लगे थे.

See also  राकेश टिकैत का ऐलान, कहा- नहीं होगा 6 फरवरी को चक्का जाम, लेकिन सरकार के आगे नहीं झुकेंगे

विरोध करने पर शुरू कर दी थी फायरिंग

सुखराम के विरोध करने पर अनुपम गुप्ता ने सुखराम के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें से एक गोली सुखराम के 11 साल के बेटे सनी को लग गई थी. गोली लगने से घायल सनी को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...