उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी और दोस्त के ऊपर अश्लील वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. जहां प्रेमिका ने बरेली एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रेमी और दोस्त की शिकायत दर्ज कराई. वहीं, पीड़िता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. इस मामले में बरेली एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने शिकायत को संज्ञान में लेकर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं.
दरअसल,ये मामला बरेली जिले के बहेड़ी कस्बे का है. जहां की रहने वाली एक लड़की ने अपने ही प्रेमी और प्रेमी के दोस्त पर अश्लील वीडियो और जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत करते हुए बताया कि उसकी 6 महीने पहले थाना इज्जत नगर क्षेत्र के रहने वाले नितेश कुमार दोस्ती हो गई. दोनों फोन पर बात करने लगे उसके बाद नितेश उसका बॉयफ्रेंड बन गया.
क्या है मामला?
वहीं, पीड़िता का आरोप है कि नितेश का दोस्त रवि फोन पर बात करता था. फिर वह दोनों नेशनल हाईवे पर कृष्णा ढाबा पर बहाने से मिलेऔर उसके साथ अश्लील हरकतें की, जिसके बाद पूरी वीडियो बना ली. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो दोनों ने अवैध संबंध बनाने की बात कहीं. जब पीड़िता ने इनकार किया तो आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. साथ ही कहा कि अगर हमारे कहने से गलत काम नहीं किया तो वीडियो वायरल कर देंगे. आपके सारे रिश्तेदारों को भी बता देंगे.
पीड़िता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
इस मामले में पिता का आरोप है कि दोनों ने जान से मारने की धमकी भी दी. परेशान होकर पीड़िता ने बरेली के एसएसपी से लिखित शिकायत की है. दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. पीड़िता का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह मुख्यमंत्री से भी शिकायत करेगी. पीड़िता को अपनी जानकारी खतरा बना हुआ है.
पीड़ित की शिकायत पर SSP ने जांच के दिए आदेश
वहीं, बरेली जिले की एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने पीड़िता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं. एसएसपी ने बताया कि पीड़ता की शिकायत के आधार पर पूरे मामले का संज्ञान ले लिया गया है. जिसके बाद पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.