Home Breaking News दिल्ली का सबसे बड़ा साइको स्टॉकर! 150 से ज्यादा महिलाओं की अश्लील फोटो बनाकर किया ब्लैकमेल
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली का सबसे बड़ा साइको स्टॉकर! 150 से ज्यादा महिलाओं की अश्लील फोटो बनाकर किया ब्लैकमेल

Share
Share

नई दिल्ली। द्वारका जिला साइबर थाना पुलिस की टीम ने सचिन कुमार नामक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो सिर्फ महिलाओं को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मित्रता का प्रस्ताव भेजता था। जो महिला उसके प्रस्ताव को नहीं मानती थी, आरोपित उनकी तस्वीर (वाट्सएप की डीपी में लगी तस्वीर) में मनमाफिक तब्दीली कर उनकी आपत्तिजनक तस्वीर बना लेता और फिर महिला को बदनाम करने की धमकी देता था। इसके बाबजूद जो महिला उसकी धमकी पर ध्यान नहीं देती थी, उन्हें वह बदनाम कर देता था। पिछले छह महीने के दौरान आरोपित करीब 150 महिलाओं को इस तरह से परेशान कर चुका है। महज पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई करने वाला आरोपित मजदूरी करता था।

द्वारका जिला पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया साइबर पुलिस स्टेशन को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि उन्हें एक अनजान वर्चुअल वाट्सएप नंबर से मित्रता का प्रस्ताव मिला। इस पर उन्हें उत्तर देते हुए कहा कि वे शादीशुदा हैं और उस नंबर को ब्लाक कर दिया। इसके बाद शाम को उनके पास फिर से वाट्सएप पर दोस्ती का प्रस्ताव आया। पीडि़ता ने फिर उसके प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। इसके बाद आरोपित ने पीडि़ता के वाट्सएप डीपी पर लगी तस्वीर को आपत्तिजनक बनाया और धमकी दी कि अगर वह मित्रता नहीं करेगी तो वह इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर वायरल कर देगा। इसके बाद भी पीडि़ता ने उसकी बात नहीं मानी। अंत में आरोपित ने उनकी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।

शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीपी विजय सिंह यादव की देखरेख तथा द्वारका साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश कुमार के नेतृत्व में टीम बनी और तकनीकी छानबीन शुरू हुई। टीम ने आइपी एड्रेस, मोबाइल नंबर और आइएमईआइ को ट्रैक कर आरोपित को शाहबाद डेयरी इलाके से पकड़ लिया।

See also  गैंगस्टर विकास दुबे का लखनऊ वाला घर हुआ सीज, पत्नी ऋचा को मिली 90 दिन की मोहलत, फिर होगी कुर्की

पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसने यूट्यूब पर तस्वीरों में मनमाफिक बदलाव कर लड़कियों को परेशान करने की बात सीखी।

Share
Related Articles