Home Breaking News अनजान वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत दिखाकर हो रही है ब्लैक मेलिंग
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेश

अनजान वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत दिखाकर हो रही है ब्लैक मेलिंग

Share
Share

मेरठ। फेसबुक से नंबर लेकर अंजान युवती ने पहले रालोद नेता को अश्लील वीडियो काल की। इसके बाद उनको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। कुछ जानकार और रिश्तेदारों को भी वीडियो भेज दी। पीड़‍ित ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही है।

मामला

परतापुर थाना क्षेत्र के घाट गांव निवासी सचिन शर्मा राष्ट्रीय लोकदल में जिला महासचिव हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार रात वह पत्नी और बच्चों के साथ घर में थे, तभी फेसबुक पर एक युवती का मैसेज आया। उन्होंने भी जवाब दे दिया। इसके बाद उसने फेसबुक से उनका नंबर लेकर वीडियो काल किया। पहले तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, लेकिन दो-तीन बार आने पर उन्होंने काल रिसीव कर ली। काल करने वाली युवती ने अश्लीलता की। यह देखते ही उन्होंने फोन को काट दिया। इसके बाद फिर से फोन आया तो उन्होंने नहीं उठाया। इसके बाद युवती ने मैसेज भेजा की तुम्हारी वीडियो काल की रिकार्डिंग कर ली है, जिसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल नहीं कराना चाहते तो 11 हजार रुपये दे दो। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बताया कि मंगलवार अलसुबह वह पंजाब चले गए थे। इस दौरान जानकार और रिश्तेदारों को उसने वीडियो भेज दी।

सचिन शर्मा ने बताया कि वह तो उस लड़की को जानते तक नहीं है। इसकी शिकायत पुलिस से करेंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है। तहरीर आने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

See also  Gandhi Jayanti: लक्षद्वीप में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे राजनाथ सिंह
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...