Home Breaking News अमेठी में खून की होली : दो माह पहले कोटे के राशन को लेकर उपजा विवाद खूनी संघर्ष में बदला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अमेठी में खून की होली : दो माह पहले कोटे के राशन को लेकर उपजा विवाद खूनी संघर्ष में बदला

Share
Share

अमेठी (Amethi) जिले के जामो थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेवड़ापुर गांव में शुक्रवार को होली (Holi) खेलने को लेकर हुए मामूली विवाद में दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए, पुलिस (Police) ने इस मामले की जानकारी दी है.

क्या है मामला
जामो के थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव के मुताबिक रेवड़ापुर गांव में होली खेलने को लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष हुआ. जिसमें गांव बाबूपुर निवासी अखंड प्रताप सिंह (32) और रेवड़ापुर निवासी शिवराम ऊर्फ क्लडडू पासी (55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब छह अन्य लोग जख्मी हुए हैं. थाना प्रभारी के मुताबिक अखंड प्रताप सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

क्या बोले जिलाधिकारी
घटना की सूचना पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिलाधिकारी मिश्र ने बताया कि गांव बाबूपुर और रेवड़ापुर गांव अगल-बगल हैं और आज दोनों पक्षों में रंग लगाने को लेकर विवाद हुआ. उन्होंने बताया कि विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए.

क्यों हुआ विवाद
जिलाधिकारी मिश्र के मुताबिक घायलों का जिला अस्पताल व जामो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है और हालात नियंत्रण में है. उधर मृतक शिवराम के बेटे व घटना में घायल प्रमोद का आरोप है कि गत दिनों बाबूपुर के कोटेदार जगन्नाथ के यहां राशन लेने के दौरान विवाद हुआ था, जहां पर उसे मारने की धमकी मिली थी. प्रमोद का दावा है कि इसी की वजह से मारपीट की गई. शिवराम की पत्नी राजकुमारी भी इस घटना में घायल है. राजकुमारी ने बताया कि उसका विवाद जगन्नाथ उनके बेटे व भतीजे से गत दिनों राशन लेने के दौरान हुआ था.

See also  RBI के पोर्टल से जुड़ेगा अथॉरिटी का पोर्टल अब नोएडा प्राधिकरण में फर्जी FDR लगाकर ठेका लेने वालों की खैर नहीं
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...