Home Breaking News नोएडा में आठ दिन से लापता व्यक्ति का शव नाले में मिला, हत्या की आशंका
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में आठ दिन से लापता व्यक्ति का शव नाले में मिला, हत्या की आशंका

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र में आठ दिन पहले लापता हुए एक व्यक्ति का शव गुरुवार को नाले में मिला है। स्वजन ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव के कई दिन पुराने होने के चलते काफी सड़ और गल चुका है। ऐसे में पुलिस शव का डीएनए टेस्ट भी कराने की बात कह रही है।

थाना सेक्टर-49 पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-51 में बैंक परिसर के बगल में बहने वाले नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए। जांच में शव की पहचान हमीरपुर के बलराम (52) के रूप में हुई है। मृतक की शिनाख्त उसकी पत्नी ने की।

परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की

पुलिस के मुताबिक आठ दिन पहले उनकी गुमशुदगी सेक्टर-24 कोतवाली में दर्ज की गई थी। स्वजन के मुताबिक आठ दिन पहले वह किसी काम से मेरठ गए थे, वापस नहीं लौटे। जब उनकी तलाश की गई तो मोरना बस डिपो में वह मेरठ से आई बस से उतरते दिखाई दिए। उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। आखिरी तस्वीर सुरभि अस्पताल के पास सीसीटीवी में दिखाई दी थी। ऐसे में स्वजन ने उनके साथ किसी अनहोनी की आशंका जाहिर की है।

See also  केयाल इम्पायर डिजाइन प्राइवेट लि. पर IT रेड: टैक्स में हेराफेरी, अन अकाउंटेंड ट्रांजैक्शन के संकेत, खंगाले जा रहे दस्तावेज
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...