Home Breaking News बहन के लिए फल खरीदने गए भाई की आइस-पिक घोप कर हत्या, केस दर्ज
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

बहन के लिए फल खरीदने गए भाई की आइस-पिक घोप कर हत्या, केस दर्ज

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित खजूरी चौक के पास एक व्यक्ति को बदमाश ने चाकू से गोद दिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने घटना के बारे में बताते हुए कहा गुरुवार शाम को पीसीआर पर एक कॉल आया,जिसमें कॉलर ने बताया कि खजूरी चौक के पास एक व्यक्ति को चाकू मार दिया है। घटना की जानकारी मिलती है एसएचओ और पुलिसकर्मी पहुंचे तो पता चला कि घायलों को भजनपुरा स्थित पेंटाग्राम नर्सिंग होम भर्ती करा दिया है, लेकिन वहां से घायल को ट्रॉमा सेंटर सिविल लाइंस रेफर कर दिया। जहां उसकी करीब रात 9 बजे उपचार के दौरान मौत हो गई।

नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 27 वर्षीय वरुण पुत्र हीरा लाल, सोनिया विहार निवासी के रूप में हुई है। वह अविवाहित था और सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते था। हादसे के वक्त वह गढ़ी मेंडू में अपनी बहन से मिलने गया था और खजूरी चौक पर फल लेने आया था। आरोपित ने युवक के पेट में आइस पिक से 3 वार किए थे। आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है और अपराध के पीछे की मंशा का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

See also  31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल,दिल्ली सरकार ने दिया आदेश
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...