Home Breaking News सहारनपुर: उपद्रवियों के घर पर चला बुलडोजर, 64 को भेजा जेल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहारनपुर: उपद्रवियों के घर पर चला बुलडोजर, 64 को भेजा जेल

Share
Share

सहारनपुर। जुमे की नमाज के बाद घंटाघर, नेहरू मार्केट और मोरगंज में बवाल करने वाले 64 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसएसपी ने बताया कि बवाल करने वालों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी। उधर, दो फरार आरोपितों के घर पर पुलिस ने बुलडोजर चलवाया।

शनिवार को बाजार में कम रही भीड़

शुक्रवार को हुए बवाल के बाद शनिवार को नेहरू मार्केट व मोरगंज का बाजार सुबह से खुल गया था, लेकिन अन्य दिनों के मुकाबले बाजार में भीड़ कम थी। बाजारों की सुरक्षा के लिए एसएसपी ने सुबह से ही फोर्स तैनात कर दी थी। खुद डीआइजी प्रतींदर सिंह ने फोर्स के साथ बाजारों में गश्त की। इस दौरान डीआइजी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वह बिना किसी के डर के दुकानें खोलें। पुलिस उनकी सुरक्षा करेगी। इस दौरान व्यापारियों ने डीआइजी को बताया कि जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों को वह अच्छी तरह से पहचानते हैं, लेकिन शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के लिए कई अनजान लोग आए थे। वह कौन थे और कहां से आए थे। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि बवाल के फरार दो आरोपित 62 फुटा रोड निवासी मुज्जमिल और खाताखेड़ी निवासी अब्दुल वाकिर के घर पर बुलडोजर चलाया गया है।

रातभर पड़ती रही दबिश, कई ने शहर छोड़ा

पुलिस अभी तक 150 बवालियों को चिह्नित कर चुकी है। इनमें से 64 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। चिह्नित बवालियों की धरपकड़ को पुलिस ने रातभर दबिश दी। कई बवाली शहर छोड़कर भाग गए हैं। इनकी तलाश में एसएसपी ने दो टीमों को उत्तराखंड और हरियाणा भेजा है।

See also  स्क्रैप माफिया रवि काना और काजल उगलेंगे कई राज, कोर्ट से दोनों की रिमांड मांगेगी ग्रेटर नोएडा पुलिस

आल इंडिया माइनारिटी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन एक रुपये में लड़ेगा केस

जेल भेजे गए आरोपितों के पक्ष में आल इंडिया माइनारिटी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन आ गई है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अली ने कहा कि जेल भेजे जा रहे अधिकांश लोग निर्दोष हैं। सभी के केस लड़ने के लिए एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं का एक पैनल बनाया है। यह पैनल केवल एक रुपये में अदालत में केस लड़ेगा।

इनका कहना है..

64 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। सभी आरोपितों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। कुछ लोग फरार है। उनकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

-आकाश तोमर, एसएसपी।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...