Home Breaking News भारी पड़ी हीरोपंती: बीयर पीते हुए चला रहा था बुलेट बाइक, Video वायरल होते ही 31 हजार का हुआ चालान और पहुंचा हवालात
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

भारी पड़ी हीरोपंती: बीयर पीते हुए चला रहा था बुलेट बाइक, Video वायरल होते ही 31 हजार का हुआ चालान और पहुंचा हवालात

Share
Share

गाजियाबाद। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद इंटरनेट मीडिया पर लाइक्स और फालोअर्स बढ़ाने की चाहत में युवा सड़क पर स्टंट करने, रास्ता रोककर हाईवे पर बर्थडे मनाने और खुलेआम डांस करने से बाज नहीं आ रहे। शुक्रवार रात एक और युवा को थाना मसूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसका दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर बुलेट बाइक पर चलते हुए बीयर पीने का वीडियो प्रसारित हुआ था।

31 हजार का चालान भी हुआ

एसीपी सदर निमिष पाटिल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित आनंद है, जो नूरपुर गांव में रहता है। शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर आनंद का यह वीडियो प्रसारित हुआ, जिसमें बैकग्राउंड म्यूजिक भी चल रहा है। वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने बाइक का 31 हजार रुपये का चालान किया। वीडियो के आधार पर क्षेत्र की तस्दीक होने के बाद थाना मसूरी पुलिस ने आनंद की पहचान की आज शुक्रवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया।

सावधान.. QR कोड से पेमेंट करते समय रखें ये खास ध्यान, वॉशिंग मशीन के भुगतान में महिला ने डूबा दी रकम

सख्ती का भी असर नहीं

ट्रैफिक पुलिस सात जनवरी से डीएमई के आठ प्वाइंट पर चेकिंग कर बाइक व स्कूटी सवारों के चालान कर रही है, क्योंकि डीएमई पर दो व तीन पहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है। ट्रैफिक पुलिस दो सप्ताह में 3,540 वाहनों के 20-20 हजार रुपये के चालान काट चुकी है। लगभग 100 वाहनों को सीज भी किया जा चुका है। बावजूद इसके रील बनाने वालों पर सख्ती का असर नहीं दिख रहा। आनंद ने पुलिस को बताया कि उसने डिडवारी में रेस्ट एरिया के पास से डीएमई पर प्रवेश किया था क्योंकि डासना में दोनोंफ पुलिात रहती है।

See also  लक्ष्मी मेडिकल एजंसी पर ड्रग इंस्पेक्टर की छापामारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...