Home Breaking News नोएडा में व्यापारी रचित चौहान की गोली मारकर हत्या, पुलिस को इस पर है शक
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में व्यापारी रचित चौहान की गोली मारकर हत्या, पुलिस को इस पर है शक

Share
Share

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश कारोबारी के सीने में गोली मारकर हत्या करने के बाद पांच से सात लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। रजत विहार टी प्वाइंट पर शुक्रवार रात सवा 11 बजे कारोबारी को उस समय गोली मारी जब वह आइसक्रीम लेने के लिए अपने घर से 200 मीटर दूर रुका हुआ था। कारोबारी की स्कूटी पर बैठा व्यक्ति घटना के बाद से ही फरार चल रहा है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं।

मूल रूप से अमरोहा केतखतपुर गांव के रचित चौहान वर्तमान में रजत विहार के सी ब्लाक में रहते थे और उनका खोड़ा में दोने और पत्तल का होलसेल का बिजनेस है। शुक्रवार रात को रात 11 बजे के करीब वह दुकान बंद कर घर के लिए निकले। स्टार इंटरप्राइजेज के नाम से उनकी दुकान है। रात सवा 11 बजे के करीब वह घर के पास टी प्वाइंट पर पहुंचे तभी चेहरा ढककर बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उनसे बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने रचित के सीने में गोली मार दी।

पुलिस अभी तक इस बात का पता नहीं लगा पाई है कि गोली पिस्टल,रिवाल्वर या तमंचे से मारी गई है। बदमाशों ने रचित से जो बैग लूटा है उसमें लाखों की नकदी के अलावा दुकान के महत्वपूर्ण दस्तावेज,चाबी और हिसाब किताब भी है। डीसीपी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं। पुरानी रंजिश को लेकर भी मामले की जांच जारी है।

Aaj ka Panchang: सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी अक्षय तृतीया की पूजा, पढ़ें पंचांग

पुलिस ने हत्या को बताया हादसा

See also  हिदायत के बाद भी नहीं लिया हेयर कट तो स्कूल टीचर ने उठाई कैंची, काट डाले 10-12 बच्चों के बाल

मृतक की पत्नी सिखा चौहान ने बताया कि रात दस बजे के करीब उन्होंने पति को काल की थी तो उन्होंने बताया था कि काम ज्यादा होने के कारण एक घंटे बाद ही घर आ पाउंगा। सवा 11 बजे के करीब पर पत्नी ने दोबारा फोन किया तो काल नहीं उठी। रात 12 बजे के करीब पुलिस ने फोन उठाकर बताया कि रचित का एक्सीडेंट हो गया है और वह मेट्रो अस्पताल में भर्ती है। आनन फानन में स्वजन जब अस्पताल पर पहुंचे तो चिकित्सकों ने बताया कि सीने में गोली लगने से रचित की मौत हो गई है।

घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खराब

पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। इसलिए कोई फुटेज अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगी है। संदिग्धों से पूछताछ तक ही पुलिस की जांच सीमित है। घटना के बाद से ही परिवार में मातम है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। माता और पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। चार साल पहले रचित की शादी हुई थी और वह घर का बड़ा बेटा था। छोटा भाई विवेक अभी पढ़ाई कर रहा है और बैंक में नौकरी भी। पत्नी के लिए आइसक्रीम लेने के लिए रचित रुका था।

घटनास्थल पर ही छूटा मोबाइल

लूट के दौरान बदमाश रचित का बैग लेकर तो फरार हो गए लेकिन मोबाइल वहीं गिर गया। रेकी के बाद घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। रचित की दुकान पर चार लोग काम करते हैं। दो इस समय अवकाश पर हैं। घटना के समय रचित की स्कूटी पर दुकान पर काम करने वाला फुटकु बैठा था। महोबा का फुटकु घटना के बाद से ही फरार है। पिता जीवन सिंह का कहना है कि रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया गया है। दुकान पर काम करने वाले फुटकु को पता था कि रचित कब दुकान से घर जाता है और उसके पास पांच से सात लाख रुपये का कैश रहता है।

See also  चालक को मारे 17 थप्पड़: कार में ई-रिक्शा की साइड लगने पर महिला भड़की, गाली-गलौज कर जमकर पीटा, वीडियो वायरल

कोतवाली क्षेत्र में नहीं थम रही वारतदात

कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले पीजी के केयरटेकर को बदमाश टैंपो में अगवा कर ले गए और उसके साथ लूटपाट करते हुए दांत तोड़ दिया। बाद में पीड़ित को धक्का देकर टैंपो से नीचे फेंक दिया गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। मोबाइल लूट के दौरान पीड़ित को धक्का देकर घायल कर दिया गया। बाइक चोरी की घटना भी कोतवाली क्षेत्र में आम हो चली है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, डीसीपी हरीश चंदर और एसीपी सुशील गंगा प्रसाद सहित अन्य अधिकारी सुबह दस बजे के करीब ही कोतवाली पहुंच गए और कोतवाली प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी ली।

सबकी मदद करता था रचित

पड़ोसी मनीषा शर्मा ने बताया कि रचित काफी नेकदिल और मददगार इंसान था। सोसायटी के लोगों की वह हर प्रकार से मदद करता था और आयोजनों में सबके घर पहुंचता था। होली में उसने पूरी सोसायटी के लोगों को पार्टी दी थी और धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढकर हिस्सा लेता था। उसे घूमने का शौक था।

अमरोहा से भी पहुंच रहे लोग

रचित के पिता घी के कारोबारी हैं। हत्या की खबर सुनने के बाद से ही रचित के पैतृक गांव से भी लोग नोएडा पहुंच रहे हैं। देर शाम तक अंतिम संस्कार करने की बात परिवार वाले कह रहे हैं। घटना के बाद से पूरे परिवार में दहशत है। चाचा राजेंद्र सिंह बताते हैं कि हत्या की खबर सुनने के बाद बाहर निकलते हुए डर लग रहा है। पूरी योजना के तहत उनके भतीजे की हत्या की गई है। दुकान बंद करते समय रचित ने वहां काम करने वाले अलीगढ़ के सोनू को अगले दिन सुबह आठ बजे की दुकान खोलने की बात कही थी। पुलिस रोडरोज के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...