Home Breaking News ऋषिकेश में कैफे संचालक की हत्या, घर के बाहर बदमाशों ने सीने में उतार दी 4 गोलियां
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

ऋषिकेश में कैफे संचालक की हत्या, घर के बाहर बदमाशों ने सीने में उतार दी 4 गोलियां

Share
Share

ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन में एक रेस्टोरेंट कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया प्रॉपर्टी के विवाद में हत्या होने की आशंका जताई जा रही है. स्कूटी सवार दो हमलावर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ऋषिकेश में सनसनीखेज मर्डर: पुलिस के मुताबिक नोएडा निवासी नितिन देव का तपोवन स्थित डेक्कन वैली में फ्लैट है. देर रात नितिन अपने कैफे से फ्लैट पर वापस आ रहे थे. फ्लैट के नीचे ही दो बदमाशों ने नितिन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. चार गोली लगने से नितिन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

कैफे संचालक की हत्या: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद नितिन के शव को अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया और लोगों से पूछताछ की. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में स्कूटी सवार दो हमलावर दिखाई दिए. उनकी पहचान करने के प्रयास पुलिस कर रही है. वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे ने बताया कि-

तपोवन में कैफे संचालक की हत्या कर दी गई है. हत्या की क्या वजह रही होगी, इसकी जानकारी की जा रही है. फिलहाल परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं. पुलिस अपनी जांच और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर चुकी है. हमलावरों को ढूंढा जा रहा है.
-योगेश पांडे, वरिष्ठ उप निरीक्षक-

प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका: पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टि में प्रॉपर्टी के विवाद में हत्या की आशंका लग रही है. पुलिस कई पहलुओं पर अपनी जांच को आगे बढ़ाने में जुट गई है. नितिन फ्लैट में अकेला रहता था. उसके तीन फ्लैट और हैं जो किराए पर दिए हुए हैं. नितिन का वीरभद्र रोड पर कैफे है. फिलहाल पता चला है कि नितिन को चार गोलियां लगी हैं.

See also  आपदा में मृतकों की संख्या हुई पांच, 12 लापता, मालदेवता में लापता दंपती के शव मिले

पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल: ऋषिकेश जैसे बड़े शहर में खुलेआम रेस्टोरेंट कैफे संचालक की हत्या से पुलिस की सुरक्षा की पोल भी खुल गई है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से उत्तराखंड में हाई अलर्ट है. बुधवार को ही युद्ध की स्थिति में कैसे सुरक्षित रहें इसकी मॉक ड्रिल कराई गई है. इसके बावजूद एक कैफे संचालक को बीच सड़क चार गोलियां मारकर हत्या करने से लोग डरे हुए हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा…चार पुलिसकर्मियों सहित एक मुलजिम की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

अलीगढ़/जालौन: जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें 4 पुलिसकर्मियों...

Breaking Newsराष्ट्रीय

पाकिस्तानी गोलाबारी में हरियाणा के जवान शहीद, सरहद पार फायरिंग का दे रहे थे जवाब

जम्मू: पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’...