Home Breaking News आज थम जाएगा दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार, दिग्गजों ने झोंकी ताकत, 14 फरवरी को वोटिंग
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

आज थम जाएगा दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार, दिग्गजों ने झोंकी ताकत, 14 फरवरी को वोटिंग

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों के लिए प्रचार (Publicity) शनिवार शाम 6 बजे खत्म हो जाएगा. इस चरण के लिए मतदान (vote) 14 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इसमें दो करोड़ से अधिक मतदाता (More than two crore voters) 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में पांच मंत्रियों समेत कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वहीं चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के जिलों के पर्यवेक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों का जायजा भी लिया.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर में मतदान होगा. चुनाव आयोग निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी और कोरोना से बचाव के तरीके अपनाकर चुनाव कराने की तैयारी में जुटा है. शुक्रवार को भी आयोग ने इस जिले से जुड़े अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शनिवार को भी आयोग इन जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों का परीक्षण करेगा.

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार शनिवार शाम छह बजे समाप्त हो जाएगा. इसके बाद जनप्रतिनिधि प्रचार नहीं कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. मतदाताओं की सुविधा और कोविड से सुरक्षा के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष व्यवस्था की गई है. मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर उचित व आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

See also  नॉएडा में खाली पड़े मकान में लगी भीषण आग

चुनावी मैदान में हैं ये दिग्गज नेता: दूसरे चरण में शाहजहांपुर सीट से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, बिलासपुर से जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, बदायूं से शहरी विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता, गुलाब देवी, मंत्री चंदौसी से माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री के अलावा आयुष राज्य मंत्री। अब सपा में शामिल हुए डॉ. धर्म सिंह सैनी नकुर सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री मो. आजम खान रामपुर से और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार सीट से मैदान में हैं। बीजेपी के सहयोगी अपना दल सोनेलाल से हैदर अली खान उर्फ ​​हमजा मियां इस सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. वह पूर्व सांसद नूर बानो के पोते हैं। संभल से सपा के टिकट पर पूर्व मंत्री इकबाल महमूद और अमरोहा से पूर्व मंत्री महबूब अली भी साइकिल सिंबल के साथ मैदान में हैं. हाल ही में सपा में शामिल हुई बरेली कैंट से पूर्व महापौर सुप्रिया आरोन चुनाव लड़ रही हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...