Home Breaking News माफिया राजन तिवारी पर दर्ज हुआ मुकदमा,जानिए क्या है मामला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

माफिया राजन तिवारी पर दर्ज हुआ मुकदमा,जानिए क्या है मामला

Share
Share

गोरखपुर। माफिया व पूर्व विधायक राजन तिवारी ने कचहरी से जेल जाते समय पुलिसकर्मियों को गाली दी थी।विरोध करने पर जेल से छूटकर आने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस की गाड़ी के पीछे चल रहे माफिया के समर्थकों ने सिपाहियों के रोकने पर धक्का मुक्की कर ली थी।अधिकारियों के निर्देश पर कैंट थाना पुलिस ने माफिया राजन तिवारी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व सिपाहियों को धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।

कैंट थाने में तैनात सिपाही जय प्रकाश यादव, शरद, सौरभ व सुजीत ने थाना प्रभारी को तहरीर दी। जिसमें उन्होंने लिखा है कि 18 अगस्त की शाम को गगहा के सोहगौरा निवासी राजन तिवारी हाल मुकाम तारामंडल, खोराबार को न्यायालय में पेश करने के बाद जिला कारागार ले जा रहे थे। कचहरी से निकलते ही राजन तिवारी उन लोगों को गाली देने लगा। विरोध करने पर कहने लगा कि तुम लोग मुझे जेल ले जा रहे हो, निकलने के बाद किसी को छोडूंगा नहीं। सरकारी वाहन के आगे-पीछे माफिया राजन तिवारी के समर्थक चल रहे थे। विरोध करने पर हाथापाई करने पर उतारु हो गए। सभी पुलिसकर्मियों को डराने के साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डाल रहे थे।

मुकदमे में रिमांड लेगी कैंट थाना पुलिस

पुलिसकर्मियों को धमकाने के मामले में कैंट थाना पुलिस माफिया राजन तिवारी को रिमांड पर लेगी।कैंट थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद ही शासन के निर्देश पर राजन तिवारी को शनिवार की सुबह सेंट्रल जेल फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) शिफ्ट कर दिया गया था। सीसी कैमरा फुटेज की मदद से कचहरी से जेल जाते समय पुलिस वाहन के आगे पीछे चलने वाले लोगों को पुलिस चिन्हित कर रही है।

See also  अमेरिका के शिकागो में ट्रेन हादसा, कम से कम 40 यात्री घायल, कुछ की हालत गंभीर

यह है मामला

उत्तर प्रदेश की 61 माफिया की सूची में शामिल बिहार के गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजन तिवारी के खिलाफ 15 मई 1998 में कैंट थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। उसके अलावा दाउदपुर निवासी श्रीप्रकाश शुक्ल, मोहद्दीपुर निवासी अनुज सिंह, संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के जोरवा निवासी आनंद पांडेय को भी आरोपित बनाया गया था। राजन को छोड़ अन्य आरोपितों की मौत हो चुकी है।बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले के गोविंदगंज में रहने वाला माफिया राजन के 17 साल से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था। तलाश में जुटी कैंट थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को नेपाल भाग रहे राजन को रक्सौल बार्डर, लक्ष्मीपुर टावर के पास से गिरफ्तार किया था।

पूर्व विधायक माफिया राजन की अब सम्पत्ति खंगाल रही पुलिस

बेनामी संपत्ति का विवरण जुटा रही पुलिस

राजन तिवारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस व राजस्व विभाग की टीम माफिया की नामी और बेनामी सम्पत्ति का विवरण जुटा रही है।दो दिन से चल रही जांच में अभी तक राजन के नाम से कोई संपत्ति नहीं मिली है। छानबीन में पुलिस को पता चला है कि राजन तिवारी के नाम पर जिले के कुछ लोग प्रापर्टी डीलिंग कर रहे हैं। जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। संपत्ति का विवरण मिलने के बाद पुलिस उसे जब्त कराएगी।

जेल जाते समय पुलिसकर्मियों को माफिया राजन तिवारी ने धमकी दी थी। सिपाहियों के प्रार्थना पत्र पर कैंट थाना पुलिस ने माफिया के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। – कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी सिटी

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...