Home Breaking News गाजियाबाद पटाखा फैक्ट्री धमाका मामले में हत्या का केस दर्ज, फॉरेन्सिक जांच में मौके से मिले विस्फोटक पदार्थ
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद पटाखा फैक्ट्री धमाका मामले में हत्या का केस दर्ज, फॉरेन्सिक जांच में मौके से मिले विस्फोटक पदार्थ

Share
Share

लोनी। कोतवाली क्षेत्र के रूप नगर में मकान में शनिवार सुबह अवैध पटाखा फैक्ट्री ढहने के मामले में पुलिस ने आरोपित फैक्ट्री मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और विस्फोटक अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं, फॉरेन्सिक टीम के मौके से लिए नमूने की जांच से विस्फोटक पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई है। दैनिक जागरण की खबर पर मुहर लगी है।

लोनी कोतवाली के उपनिरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि विस्फोट के चलते मकान जमीदोज होने की सूचना पर वह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। मौके पर एनडीआरएफ की टीम, अग्निशमनकर्मी और पुलिसकर्मियों ने मलबे में दबी अलीना, अलीशा, शाइस्ता, नूरी, गीता, इमरान और महविस को अस्पताल ले जाया गया। अलीशा की लोनी में मौत हो गई। अन्य घायलों को जीटीबी रेफर कर दिया गया, जहां इमरान और अलीना की मौत हो गई। अन्य का इलाज चल रहा है।

नोएडा में कुत्ते का पोस्टर हटाने पर महिला की दबंगई! पहले युवक का कॉलर पकड़ा, फिर जड़े थप्पड़…

स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि मकान रूपनगर लोनी के रहीसू का है। ग्राम लूमयाना रमाला जिला बागपत के शारिक ने इसे किराये पर लिया था। जांच में मौके पर पटाखों मिले। इससे प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि शारिक नाबालिग और महिलाओं से अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ से पटाखे बनवा रहा था।

काम के दौरान गैस सिलेन्डर फटने से मकान में रखे विस्फोटक पदार्थ व पटाखों में आग लगने से धमाका हो गया। मकान ढहने व झुलसे से यह सभी लोग घायल हुए।उनकी ओर से शारिक और अन्य अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, किसी की चल अचल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, विस्फोटक अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।

See also  वाराणसी में दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या

नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम

उपनिरीक्षक ने बताया कि शारिक बिना लाइसेंस के घनी आबादी में अवैध रूप से पटाखे की फैक्ट्री चला रहा था। जिसमे कोई भी कुशल कारीगर और सुरक्षा उपकरण नहीं थे। उसकी लापरवाही के कारण ही यह घटना हुई है। इसमें तीन नाबालिग की जान चली गई। अन्य जिंदगी मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।

फॉरेन्सिक जांच में भी मिले साक्ष्य

पुलिस की मानें तो घटना के बाद फॉरेन्सिक टीम को मौके पर बुलाया गया था। टीम ने यहां से मिट्टी समेत अन्य साक्ष्य एकत्र किए थे। इनकी जांच की गई तो विस्फोटक पदार्थ होने की पुष्टि हुई है। जांच में इसकी पुष्टि होने, आसपास के लोगों से पूछताछ में इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री चलने की बात की।

फॉरेन्सिक जांच रिपोर्ट और आसपास के लोगों से जानकारी करने पर अवैध पटाखा फैक्ट्री होने की पुष्टी हुई है। आरोपित फैक्ट्री मालिक शारिक के खिलाफ पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उसकी तलाश में टीम लगी है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

-विवेक चंद यादव, पुलिस उपायुक्त, ग्रामीण।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...