Home Breaking News मेरठ: होटल में अवैध रूप से चल रहा था कसीनो, 10 विदेशी लड़कियों समेत 43 गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मेरठ: होटल में अवैध रूप से चल रहा था कसीनो, 10 विदेशी लड़कियों समेत 43 गिरफ्तार

Share
Share

मेरठ। मेरठ के परतापुर क्षेत्र में वेदव्यासपुरी स्थित ओक ट्री फार्म हाउस में एसओजी ने शनिवार की देररात को छापामार कर एक कैसीनो पकड़ है। यहां पर जुआ खिलाने के लिए विदेशी लड़कियों को बुलाया गया था। इस दौराना कैसीनो में दिल्ली, गुजरात, उत्तराखंड और अन्य राज्य के युवक मौजूद थे। मौके से टीम ने छह लाख रुपये, बड़ी संख्या में मोबाइल और दर्जनों गाड़ियां भी बरामद कीं। सभी से सख्‍ती के साथ पूछताछ की जा रही है।

भाजपा और कांग्रेस से जुड़े लोग

एएसपी विवेक यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि इस फार्म हाउस में जुआ खिलाया जा रहा है। टीम ने कार्रवाई की और फार्म हाउस में छापेमारी के दौरान नौ लड़कियां और 34 युवक पकड़े गए हैं। पकड़े गए लोगों में भाजपा और कांग्रेस से जुड़े लोग भी बताए जा रहे हैं। रुपये की जगह सिक्के बना रखे थे।

काफी समय से खिलाया जा रहा था जुआ

रेड के दौरान टीम को शराब की बातलें और हुक्के भी बरामद हुए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि यहां पर काफी समय से जुआ खिलाया जा रहा था। थाना पुलिस को बिना बताए एसओजी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पूरे मामले पर देर रात तक एसएसपी खुद नजर बनाए हुए थे। एएसपी ने बताया कि फार्म हाउस के मालिक नवीन और कार्यक्रम कराने वाले कपिल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेरठ में अभी तक की यह बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

See also  चलती कार में 6 वर्षीय मासूम से सामूहिक दुष्कर्म, गंगनहर पटरी के पास मां-बेटी को छोड़कर फरार आरोपी
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...