Home Breaking News ईएमसीटी की ज्ञान शाला में सर्वशिक्षा अभियान को तहत बच्चों को स्कूल बैग देखर किए गए प्रोत्साहित।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ईएमसीटी की ज्ञान शाला में सर्वशिक्षा अभियान को तहत बच्चों को स्कूल बैग देखर किए गए प्रोत्साहित।

Share
Share

स्कूल चलें हम ” जी हाँ इन गर्मी की छुट्टियों के बाद एक बार फिर से स्कूलों में पढाई शुरू हो गयी है | और इसी के तहत आज ईएमसीटी की ज्ञानशाला में सभी बच्चों को ईएमसीटी टीम द्वारा स्कूल बैग्स वितरित किये गए | स्कूल बैग्स पाकर सभी बच्चे बहुत ही खुश हुए और हर दिन स्कूल आकर पढ़ने और आगे बढ़ने की ख़ुशी ज़ाहिर की ।

आज केवल स्कूल बैग्स ही नहीं परन्तु ईएमसीटी की उपाध्यक्ष अनामिका जी की सुपुत्री वेदिका का जन्मदिन भी ज्ञानशाला के बच्चों के साथ ही मनाया गया और सभी बच्चों को केक के साथ जूस , चिप्स और पल्म केक भी वितरित किया गया।

ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि हमारा हमेशा से, एक ही प्रयास रहा है की अगर हम अपनी मेहनत और थोड़ा समय देकर इन बच्चों का भविष्य सुधार पाए तो इससे सिर्फ इन बच्चों का ही नही परंतु इनके आगे आने वाली पीढ़ियों का भी भविष्य सुधर जायेगा।

ईएमसीटी की उपाध्यक्ष अनामिका सारस्वत ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ ऐसे छोटे छोटे कार्यक्रम आयोजित कर के इन बच्चों को भी ये एहसास दिलाना चाहता है की इन्हे भी सपने देखने और उन सपनों को पूरा करने अधिकार है और हमारी टीम छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने का पूरा प्रयत्न करती है।

आज इस ईएमसीटी की टीम से रश्मि पाण्डेय , राहुल सारस्वत, अनामिका, सिम्मी कौर, अमित , बेबी ध्रुवी, वेदांत , आराध्या रव्या त्रिका तथा विशेष योगदान मधुर त्रिका, हिमश्वेता का रहा ।

See also  नाटो प्रमुख ने फिनलैंड और स्वीडन को गठबंधन में शामिल करने के लिए एर्दोआन से बात की
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...