बाहरी दिल्ली। पेयजल आपूर्ति की लाइन बिछाने को लेकर शाहबाद डेरी में दो परिवार के बीच हुए झगड़े में सात लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के तीन और दूसरे के चार लोग शामिल हैं।
पुलिस ने दोनों परिवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इस चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि शाहबाद डेरी में झगड़े की पीसीआर काल के बाद पुलिस ने पूछताछ की।
पूछताछ में पता चला कि दो परिवारों में पानी की पाइप लाइन को लेकर झगड़ा हुआ था। एक परिवार (तुलसीराम, अजय, माणिक, दीपिका) अपने दो घरों को पानी की पाइपलाइन से जोड़ना चाहते थे, जिस पर दूसरे परिवार (गौरव, उपेन्द्र और बबीता) ने आपत्ति जताई। इसी को दोनों परिवारों में झगड़ा हो गया।
भूमाफियाओं द्वारा फर्जी दस्तावेज से मठ मंदिरों पर कब्जे का आरोप
झगड़े में दर्ज की गई क्रॉस एफआईआर
झगड़े में एक पक्ष के गौरव, उपेंद्र व बबीता और दूसरे पक्ष के तुलसीराम, अजय, माणिक व दीपिका घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है।
एक एफआईआर तुलसीराम की शिकायत और दूसरी गौरव की शिकायत पर दर्ज की गई है। इस सिलसिले में पुलिस ने गौरव व अशोक और माणिक व तुलसीराम को गिरफ्तार कर लिया है।