Home Breaking News दरवाजा बंद किया, FB पर लाइव गई; नोएडा में महिला ने की सुसाइड की कोशिश, ऐसे बची जान
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

दरवाजा बंद किया, FB पर लाइव गई; नोएडा में महिला ने की सुसाइड की कोशिश, ऐसे बची जान

Share
Share

नोएडा। सोशल मीडिया पर लाइव आकर नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने जा रही महिला को गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार को बचा लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने महिला के स्वजन को सूचना देकर महिला को उनके सुपुर्द किया। उधर, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना रहा।

इंटरनेट मीडिया पर शनिवार शाम को चार मिनट 36 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया। वीडियो की शुरूआत में एक ट्यून बजती दिखाई देती है और कुछ देर बाद महिला भावुक होते सामने आती है और सास, देवर और पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पारिवारिक फर्म, रिलेशन, प्रताड़ित करने, फांसी लगाने व नींद की गोलियां खाने जैसी बात कहती है। महिला ने नींद की दवाईयां खा लेती है। उधर, पुलिस वीडियो का तत्काल संज्ञान लेती है। वीडियो फेज दो थाना क्षेत्र के सेक्टर 110 स्थित एक सोसायटी का होना सामने आता है।

गेट की कुंडी तोड़ा तो महिला बेड बेहोश मिला

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस मामले में सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। महिला ने विवाद के पति को कमरे से बाहर कर दिया था। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह गेट नहीं खोल रही थी। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की मदद गेट की कुंडी को तोड़ा तो महिला बेड पर बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। महिला को बाहर निकालकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

See also  चांदी लुढ़की, सोने की भी फीकी पड़ी चमक
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...