Home Breaking News CM धामी ने टिहरी के अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर किया कोटि-कोटि नमन, ट्वीट कर कही ये बात
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

CM धामी ने टिहरी के अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर किया कोटि-कोटि नमन, ट्वीट कर कही ये बात

Share
Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को टिहरी जनक्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने अपने समय की कठिन परिस्थितियों में लोकतंत्र के लिए संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि समर्पण और संघर्ष से परिपूर्ण श्रीदेव सुमन की जीवन गाथा हमें सदैव मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।

सुमन की पुण्यतिथि पर कैंप कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता सेनानी और संघर्ष और बलिदान के प्रतीक श्रीदेव सुमन जी की पुण्यतिथि पर कैंप कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। अनेक यातनाएं सहने के बावजूद वे न्याय के मार्ग से कभी विचलित नहीं हुए। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, पुष्कर धामी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा।

इससे पहले CM धामी ने बजट का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया

इससे पहले मंगलवार, 23 जुलाई को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक, दूरदर्शी और समावेशी बताया। उन्होंने कहा, यह बजट ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा। यह समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाता है। यह महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों की समस्याओं का समाधान करता है।” मंगलवार, 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश किया।

See also  वायरल हुईं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की सोनू की बोल्ड तस्वीरें
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...