Home Breaking News यूपी के बुलंदशहर में निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज भरभराकर गिरा, मलबे में दबे कई मजदूर, बचाव कार्य में जुटी NDRF
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी के बुलंदशहर में निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज भरभराकर गिरा, मलबे में दबे कई मजदूर, बचाव कार्य में जुटी NDRF

Share
Share

बुलंदशहर। सिकंदराबाद में पुराना खुर्जा रोड स्थित कोल्ड स्टोर का स्ट्रक्चर शनिवार देर रात गिरने से तीन मजदूर दब गए। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। दमकलकर्मी व पुलिसकर्मी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। डीएम, एसएसपी, विधायक समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 10 एंबुलेंस भी मौके पर बुला ली गईं।

खुर्जा रोड पर सागर देशवाल का तीन मंजिला सनशाइन वेजीटेबल कोल्ड स्टोर है। यहां पर विलायती गाजर स्टोर की जाती हैं। देशवाल गाजर की कांट्रेक्ट फार्मिंग भी कराते हैं। रात लगभग 12 बजे कोल्ड स्टोर का स्ट्रक्चर गिर गया और वहां काम कर रहे तीन मजदूर दिनेश, हरिचंद निवासीगण मोहल्ला गद्दीबाड़ा व गौरव निवासी खत्रीबाड़ा दब गए।

आज का शुभ मुहूर्त में करें भगवान गणेश की उपासना, पढ़िए आज का पंचांग

बताया जा रहा है कि ऊपरी मंजिल पर क्षमता से अधिक गाजर का स्टोर कर दिया गया था जिस कारण स्ट्रक्चर गिर गया। अफरा-तफरी के बीच फायर ब्रिगेड व पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। बुलडोजर के साथ ही एंबुलेंस भी बुला ली गईं। रात तीन बजे तक दबे हुए मजदूरों को निकालने का काम जारी था। मजदूरों के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।

बता दें क‍ि कोल्‍ड स्‍टोर की क्षमता करीब  6500 टन की हैं। जिसमें करीब 2500 टन गाजर है और हादसे की वजह यही बताई जा रही है।

See also  श्रीकांत त्यागी बोले- चार बड़े नेताओं ने मुझे षड्यंत्र के तहत फंसाया, 'भाजपा को नहीं देंगे वोट'
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सम्मान पत्र व मेंडल पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

एकाग्रचित होकर अपने विषयों पर करें अध्ययन-नरेंद्र कुमार मुंगड़ाबादशाहपुर। न्यू शक्ति कॉलेज...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर से मानसिक स्वास्थ्य पर असर

-कम धूप के संपर्क में रहने से विटामिन डी का गिर रहा...