Home Breaking News कन्हैयालाल हत्याकांड के वायरल वीडियो पर युवक ने कमेंट कर लिखा- बहुत अच्छा किया मेरे भाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कन्हैयालाल हत्याकांड के वायरल वीडियो पर युवक ने कमेंट कर लिखा- बहुत अच्छा किया मेरे भाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। राजस्थान के उदयपुर में बीते दिनों हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और वीडियो को लाइक करने के मामले में एक्सप्रेस-वे कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। छपरौली गांव निवासी आसिफ के पास से वह मोबाइल भी बरामद हुआ है, जिससे उसने हत्यारों के वायरल वीडियो पर टिप्पणी की थी।

गांव के ही कुछ युवकों ने आरोपित की टिप्पणी देखी थी और उसका स्क्रीन शाट लेकर संबंधित कोतवाली पुलिस के पास पहुंच गए। ग्रामीणों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया और आसिफ खान को कोतवाली क्षेत्र स्थित आटो स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित ने हत्यारों के वीडियो पर लिखा था कि बहुत बढ़िया किया मेरे भाई। यही टिप्पणी उसे सलाखों के पीछे ले आई। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल नाम के दर्जी की दो युवकों ने खंजर से गला रेतकर सरेआम हत्या कर दी थी। इसको लेकर आरोपितों ने दो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल की थी।

इन वीडियो पर आसिफ खान नामक युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके अलावा उसने वीडियो को लाइक कर हत्याकांड का समर्थन भी किया। जब आरोपित के फेसबुक पेज से जुड़े लोगों ने उसकी टिप्पणी देखी, तो मामले की शिकायत करने कोतवाली पुलिस के पास पहुंच गए। गिरफ्तारी के बाद आरोपित ने आगे से कभी ऐसी टिप्पणी न करने की बात कही।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आइपीसी की धारा 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने उसे धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

See also  कर्नाटक के बागलकोट जिले में दो समुदायों में हुई झड़प, 4 लोग घायल; लोगों के इकट्ठा होने पर लगी पाबंदी

कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों ने विवादित पोस्ट और वीडियो साझा न करने की अपील युवाओं से की है। इंटरनेट मीडिया वर विवादित और धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट और वीडियो की निगरानी करने के लिए दो टीम बनाई गई है।

इससे पहले फेस वन कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने विवादित वीडियो साझा किया था, जिसके बाद में उसकी गिरफ्तारी हुई थी। कोतवाली पुलिस आरोपित युवक के मोबाइल की जांच कर रही है। साथ ही फेसबुक पर आरोपित से जुड़े लोगों और मैसेंजर पर आए मैसेज की भी पुलिस जांच कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

Noida Fight: सपा नेता राघवेंद्र दुबे पर बरसाए लात-घूंसे,वीडियो वायरल

सपा नेता और सेक्टर-82 पॉकेट-7 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राघवेंद्र के साथ मारपीट...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

शहीद भगत सिंह अन्तर्राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2025 से पुरस्कृत हुए बागपत के विपुल जैन

– इंटरनेशनल हयूमन राईट प्रोटेक्शन काउंसिल के फाउंडर व चेयरमैन डाक्टर टीएम...