Home Breaking News अमीषा पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज, लगा है धोखाधड़ी का आरोप
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

अमीषा पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज, लगा है धोखाधड़ी का आरोप

Share
Share

नई दिल्लीl फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई हैंl उनके खिलाफ एक आयोजक ने शिकायत दर्ज कराई हैl दरअसल मध्य प्रदेश के खंडवा में उन्हें एक कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देना थाl अमीषा पटेल को कार्यक्रम में 1 घंटे की परफॉर्मेंस देनी थी लेकिन उन्होंने मात्र 3 मिनट का परफॉर्मेंस दियाl अमीषा पटेल ने ऐसा करने के पीछे कारण दिया कि यह कार्यक्रम बहुत ही बुरी तरह आयोजित किया गया थाl’

अमीषा पटेल पर चीटिंग करने का आरोप लगा है

अभिनेत्री अमीषा पटेल पर चीटिंग करने का आरोप लगा है और उनके खिलाफ एक सोशल वर्कर ने शिकायत दर्ज कराई हैl शिकायत में लिखा है, ‘अमीषा पटेल को शो में आने के लिए बड़ी अमाउंट दी गई है लेकिन उन्होंने इस अवसर पर बहुत ही कम समय के लिए परफॉर्म कियाl’ अमीषा ने भी इस मामले पर ट्वीट कर जानकारी दी हैl अमीषा पटेल ने कहा कि उनकी जान को धोखा था और उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया कि उन्हें समय पर वहां से बचा कर ले गईl

अमीषा पटेल को पिछली बार फिल्म भैया जी सुपरहिट में देखा गया था

अमीषा पटेल को पिछली बार 2018 में आई फिल्म भैया जी सुपरहिट में देखा गया थाl मोघट पुलिस स्टेशन के इंचार्ज ईश्वर सिंह चौहान मामले की छानबीन कर रहे हैंl उन्होंने कहा, ‘मैं कार्यक्रम के दिन वहां पर था, वहां पर बहुत ज्यादा भीड़ थी लेकिन वहां पर कोई भी शर्मनाक घटना नहीं हुईl हमें किसी भी प्रकार के डर के बारे में भी नहीं बताया गया थाl’ उन्होंने यह भी कहा कि अमीषा पटेल कार्यक्रम पर 9:30 बजे पहुंचीl उन्होंने दर्शकों का अभिवादन कियाl वहां अमीषा पटेल को 1 घंटे की परफॉर्मेंस देनी थी लेकिन 3 मिनट परफॉर्म करने के बाद वह इंदौर चली गईl’

See also  शुभमन गिल की वापसी? शमी-शार्दुल और अश्विन में कौन होगा प्लेइंग 11 का हिस्सा, जानें यहां

अमीषा पटेल पर ढाई करोड रुपए का फ्रॉड करने का आरोप लगा था

2019 में फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने रांची के एक कोर्ट में अमीषा पटेल पर ढाई करोड रुपए का फ्रॉड करने का आरोप लगाया थाl उन्होंने अपनी फिल्म देसी मैजिक के लिए पैसे लिए थेl

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...