— प्राधिकरण के 48वे स्थापना दिवस पर, अधिकारी नेता बिना मास्क नजर आए
–सीएमओ ने कहा मास्क लगाना मैंडेटरी नहीं है, केवल एडवाइजरी जारी की गई है
नोएडा । कोरोना की नई लहर के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों के आये उछाल ने गौतमबुद्ध नगर की स्थिति को चिंताजनक बना दिया है, जिले में पिछले पांच दिनों से कोरोना के नये संक्रमित मरीजों का आंकड़ा शतक लगा रहा है. बीते 24 घंटे 2273 मरीजों जांच के दौरान 129 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिससे सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 689 पहुंच गई है। जिले में कोरोना के रिकवरी दर में कमी ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या महज 73 दर्ज की गई। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 30 तक पहुंच गई है।
जिले में कोरोना के प्रोटोकॉल, मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों को दरकिनार किस प्रकार से लापरवाही बरती जा रही है इसका नजारा नोएडा प्राधिकरण के 48वे स्थापना दिवस पर देखने को मिला, जहां पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह जहां मास्क में नजर आई वही नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने मास्क पहनना जरूरी नहीं समझा, वही स्थानीय सांसद जो एक डॉक्टर हैं उसके बावजूद मास्क को पहनने के बजाय हाथ में लेकर फॉर्मेलिटी पूरी करते नजर आए।
‘हेलमेट कहां है…?’, जब मां-बेटी ने पुलिस वालों का 1 Km तक किया पीछा, Video
इस पर गौतम बुध नगर के सीएमओ सुनील कुमार कहते हैं कि मास्क लगाना मैंडेटरी नहीं है, क्योंकि इसको न लगाने पर अभी दंड का प्रावधान नहीं है, केवल एक एडवाइजरी जारी की है कि मास्क लगाना चाहिए. वे कहते है मैं तो सब से अनुरोध करूंगा कि सभी लोग मास्क लगाएं क्योंकि कोरोना का खतरा कहीं भी हो सकता है. अगर आप भीड़ वाले इलाके में जा रहे है या बंद जगह पर बैठे हैं, जहां भीड़ बहुत ज्यादा है या अस्पताल में हो जहां संक्रमण की संभावना सबसे ज्यादा है, ऐसे में मास्क जरूर लगाएं।