Home Breaking News कोविड संक्रमण से बढ़ सकता है Parkinson बीमारी का खतरा, चूहों पर की गई स्‍टडी में खुलासा
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

कोविड संक्रमण से बढ़ सकता है Parkinson बीमारी का खतरा, चूहों पर की गई स्‍टडी में खुलासा

Share
Share

नई दिल्ली। जब से कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत हुई है, तब से इस बीमारी के बारे में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में हुई एक स्टडी से पता चलता है कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पार्किंसन बीमारी का ख़तरा बढ़ सकता है।

चूहों पर हुआ शोध

कुछ समय पहले चूहों पर किए गए एक अध्यनन से बात का पता चला है। कोविड-19 संक्रमण होने पर आमतौर पर मरीज़ ब्रेन फॉग, सिर दर्द और नींद न आने की शिकायत करते हैं, शोधकर्ताओं ने कहा कि ये ऐसी जटिलताएं हैं, जो वाइरल इंफेक्शन होने के बाद देखी जाती हैं और नई नहीं हैं।

नए शोध ने बढ़ाई चिंता

उन्होंने कहा कि सन 1918 में हुई इंफ्लूएंज़ा महामारी के बाद मरीज़ों में पार्किंसन बीमारी विकसित होने में करीब 10 साल लग गए थे। जर्नल मूवमेंट डिस्‍ऑर्डर में प्रकाशित स्‍टडी में पाया गया कि SARS-CoV-2 वायरस मस्तिष्‍क की संवेदनशीलता को एक ऐसे टॉक्सिन के रूप में बढ़ा सकता है, जो पार्किंसन रोग में देखी गई तंत्रिका कोशिकाओं में मृत्‍यु का कारण बनता है।

अमेरिका की थॉमसन जेफरसन यूनिवर्सिटी के स्‍टडी के पहले लेखक रिचर्ड स्‍मेने ने बताया, “पार्किंसन एक दुर्लभ बीमारी है, जो 55 साल की ऊपर की आबादी के दो प्रतिशत लोगों को प्रभावित करती है। ऐसे में इस बीमारी के ख़तरे की आशंका बढ़ने से परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। हालांकि, कोविड किस तरह से हमारे दिमाग़ को प्रभावित करता है, इसे समझना बेहद महत्‍वपूर्ण है ताकि हम इस बीमारी से निपटने की तैयारी कर सकें।”

See also  शेयर किया 'बाजीगर' का किस्सा, Indian Idol 12 के मंच पर शिल्पा शेट्टी ने की शाहरुख खान की तारीफ

शोध से क्या पता चलता है

शोध में पाया गया है कि कोरोना वायरस चूहों के मस्तिष्‍क के नर्व्‍स सेल को उन टॉक्सिन के प्रति सेंसिटिव बना देता है, जिसे पार्किंसन के लिए ज़िम्‍मेदार माना जाता है और जिससे दिमाग की कोशिकाओं को क्षति पहुंचती है। रिसर्च में शोधकर्ताओं ने पाया कि साल 2009 की फ्लू महामारी के कारण H1N1 एनफ्लुएंज़ा स्‍ट्रेन के संपर्क में आने वाले चूहे MPTP के प्रति अधिक संवेदनशील थी। MPTP एक ऐसा टॉक्सिन है, जो पार्किंसन के खास संकेतों की वजह बनता है।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...