नोएडा। सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में बुधवार रात पूर्व जिला होम्योपैथी अधिकारी व वर्तमान में उत्तर प्रदेश होम्योपैथी विभाग में डिप्टी डायरेक्टर (लखनऊ) में तैनात डा. सीमा यादव की 33 वर्षीय पुत्रवधु ने की खुदकुशी कर ली। सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिले में तैनाती के दौरान डा. सीमा यादव को जिला अस्पताल के परिसर में आवास मिला था। जून में पदोन्नति के बाद वह लखनऊ चली गई। जबकि आवास में पुत्र नवदीप यादव, पुत्र वधु एलेन लैमकेट लेपचा व पुत्र कुशाग्र यादव रह रहा था। बेटा नवदीप एयर इंडिया में केबिन क्रू अटेंडेंट है। एयरलाइन में ड्यूटी के दौरान नवदीप की मुलाकात सिक्किम के गंगटोक निवासी एलन नेमिकेट लेक्या से हुई थी।
तकरीबन साढ़े चार वर्ष पहले नवदीप ने एलेन लैमकेट से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों डा. सीमा के आवास में रह रहे थे। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि बुधवार रात महिला और उसका पति अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। देर रात पति जब महिला के कमरे में पहुंचा तो वह फंदे से लटकी हुई मिली। घर में मौजूद देवर के माध्यम से महिला को फंदे से नीचे उतार अस्पताल ले जाया गया।
जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के आवासीय परिसर में खुदकुशी की सूचना के बाद पुलिस पहुंची थी। जांच में सामने आया है कि करीब साढ़े तीन साल पहले महिला ने नौकरी छोड़ थी। वह घर पर रह रही थी। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। महिला के स्वजन के सूचित कर दिया गया है। घटना की जानकारी के बाद जिला होम्योपैथी अधिकारी डा. निलीमा, होम्योपैथी डा. शालिनी और अन्य चिकित्सक आवास पहुंचे और परिवार ढांढस बंधाया।