Home Breaking News घर के अंदर मिला पति-पत्नी का शव, हत्या-आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

घर के अंदर मिला पति-पत्नी का शव, हत्या-आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

Share
Share

सहारनपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम में मंगलवार दोपहर एक दंपती का शव उनके बेडरूम में मिला। जांच में सामने आया कि पत्नी ने फांसी लगाई तो पति ने जहर खाकर जान दी है। दोनों के शवों को लेकर पुलिस हत्या वाले बिंदु पर भी जांच कर रही है। उधर, युवक के पिता ने कहा कि सुबह दोनों करवाचौथ की तैयारी कर रहे थे।

तीन साल पहले हुई थी शादी 

शेखपुरा कदीम निवासी विक्रम गांव में ही सैलून का काम करता है। विक्रम का 24 साल का बेटा शुभम पेंटर का काम करता था। शुभम की शादी तीन साल पहले उत्तराखंड के रुड़की के गांव लंढौरा निवासी 23 वर्षीय सोनम के साथ हुई थी। शुभम और सोनम मंगलवार की दोपहर अपने बेडरूम में गए थे। इसके बाद वह काफी देर तक भी बाहर नहीं आए।

बेडरूम में पड़े थे शव 

शुभम के भाई के बच्चे जब बेडरूम में पहुंचे तो उन्होंने शवों को देखा। इसके बाद स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसएसपी विपिन ताडा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एएसपी प्रीति यादव आदि अधिकारी पहुंचे। सोनम ने फांसी लगाई हुई थी, जबकि शुभम का शव जमीन पर पड़ा था। इस मामले में देर शाम तक कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई थी।

शादी को तीन साल हुए, नहीं हुआ था बच्चा 

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि सोनम और शुभम की शादी को तीन साल हो गए। दोनों को कोई बच्चा नहीं था। इस बात को लेकर परिवार में विवाद भी हुआ था। इस बिंदु पर काम किया जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने मौके से कुछ सुबूत जुटाए हैं। सभी की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

See also  भगवा गमछा बांध मुस्लिम युवकों ने 3 मजारों में लगाई आग, थी कावड़ियों को बदनाम करने की साजिश

खुश थे दोनों, करवाचौथ का खरीदा था सामान

पिता विक्रम का कहना है कि सोनम और शुभम एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। मंगलवार की सुबह शुभम सोनम को करवाचौथ का सामान खरीदवाने के लिए लेकर गया था। सामान खरीदकर आने के बाद दोनों अपने बेडरूम में चले गए। इसके बाद क्या हुआ, उन्हें कुछ नहीं पता।

इन्‍होंने कहा… 

शवों को पोस्टमार्टम पर भेज दिया गया है। प्रथमदृष्टया लग रहा है कि पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, जबकि पति ने जहर खाकर जान दी है। केमिकल की शीशी पास पड़ी थी। हत्या के बिंदु पर भी जांच की जा रही है। -विपिन ताडा, एसएसपी।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...