नई दिल्ली। दिल्ली में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक का शव जीटीबी नगर इलाके में कार में मिला है। मृतक की पहचान सुमीत गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पीसीआर कॉल पर किसी ने बताया कि जीटीबी अस्पताल के सामने वैगनआर कार में एक युवक के मुंह झाग निकल रहे हैं और कार चालू है।
दिल्ली में मौत बनकर दौड़ी Black Creta कार, बाइक सवार की टांग कटकर हुई अलग
कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार का पीछे का शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकाला। उसे संत परमानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार के पास एक 41 वर्ष का शख्स भी था।
मृतक की पहचान सुमीत गुप्ता के रूप में हुई, जो बृह्मपुरी इलाके का रहने वाला था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्राइम सीन की जांच के लिए एफएसएल रोहिणी टीम और मोबाइल क्राइम टीम नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट को बुलाया गया था।