Home Breaking News डेडलाइन फेल, अब तक नहीं हटा ट्विन टावर का 22 हजार टन मलबा, कब तक हटेगा, जानें
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

डेडलाइन फेल, अब तक नहीं हटा ट्विन टावर का 22 हजार टन मलबा, कब तक हटेगा, जानें

Share
Share

नोएडा सेक्टर-93ए सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी में ट्विन टावर के मलबे का निस्तारण का काम तेजी से चल रहा है। मौके पर करीब 22 हजार टन मलबा बचा हुआ है। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि करीब 10 दिन में पूरे मलबे का निस्तारण कर दिया जाएगा।

28 अगस्त 2022 को टावर ध्वस्त किए गए थे

डेडलाइन के मुताबिक 30 नवंबर तक मलबा निस्तारित किया जाना था, लेकिन इसमें देरी होती चली गई। मलबा निस्तारित करने का काम एडीफाइस एजेंसी कर रही है। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक टावर गिरने से अनुमानित करीब 80 हजार टन मलबा निकला था।

अब मौके पर करीब 22 हजार टन मलबा बचा हुआ है। बचे हुए मलबे को निस्तारित करने में 10 दिन का समय और लगेगा। इस मलबे को बेसमेंट में भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि सोसाइटी को जोड़ने के लिए बनने वाला नौ मीटर का पैसेज बनकर तैयार हो गया है। इसमें अधिकांश मलबे का प्रयोग हो गया।

ट्विन टावर को ढहे हुए 7 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। जब इस ऊंची इमारत को ध्वस्त किया गया था कि उस वक्त मलबे को 90 दिनों में हटाने की बात कही गई थी और साथ ही साथ यहां बनाने के लिए भी कहा गया था। इससे पहले यहां रहने वाले लोगों ने मलबा हटाने के लिए मशीनों के तेज आवाज की शिकायत की थी। इसके अलावा लोगों को सीमेंट की वजह से भी लोगों ने सांस लेने में तकलीफ होने की बात कही थी।

See also  ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में दंपती सुसाइड केस में खुलासा, अच्छे नहीें थे बेटा-बहू से रिश्ते
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...