Home Breaking News नूपुर शर्मा के समर्थन में टिप्पणी को लेकर युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस ने बताया दो पक्षों का विवाद
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नूपुर शर्मा के समर्थन में टिप्पणी को लेकर युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस ने बताया दो पक्षों का विवाद

Share
Share

नोएडा। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता और निलंबित नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में टिप्पणी करने पर नोएडा के एक युवक पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि विशेष समुदाय के लोगों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

यूपी पुलिस से की कार्रवाई की मांग

वहीं, नोएडा पुलिस और यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर अभिषेक सिंह राठौर नाम के युवक ने एक वीडियो साझा कर कार्रवाई की मांग की है। एक मिनट 21 सेकेंड के प्रसारित वीडियो में अभिषेक के माथे पर पट्टी बंधी हुई और शर्ट में खून लगा दिख रहा है। वीडियो में अभिषेक ने बताया कि सेक्टर-44 सोम बाजार में वह बृहस्पतिवार रात को किसी काम से गए थे।

विवाद के बाद किया हमला

आरोप है कि सिर धड़ से अलग करने की बात कहकर विशेष समुदाय के लोगों ने अभिषेक के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। अभिषेक के दोस्त मौके पर पहुंच गए और उसकी जान बचाई। प्राथमिक जांच में सामने आया था कि अभिषेक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गए थे। वहीं दो अन्य युवक भी शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर अभिषेक का दोनों से विवाद हो गया। इस दौरान शराब के नशे में दोनों ने अभिषेक की पिटाई कर दी।

पुलिस से की आरोपितों पर कार्रवाई की मांग

सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर सेक्टर-39 कोतवाली द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और नोएडा पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

See also  US: कैलिफोर्निया में दिवंगत भारतवंशी पुलिस अधिकारी के नाम पर रखा गया राजमार्ग का नाम

इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास मौजूद उसके साथियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात दो बजे के करीब वह अभिषेक के साथ सोम बाजार गए थे। इस दौरान अभिषेक थोड़ा आगे निकल गए और दोनों पीछे रह गए। सोम बाजार में मौजूद दो युवकों से अभिषेक का विवाद हो गया। दोस्तों का कहना है कि मारपीट करने वाले युवक किस समुदाय के थे,उसकी जानकारी उनको नहीं है।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...