Home Breaking News नोएडा: लिफ्ट हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 8, कल आम्रपाली सोसायटी में गई थी 4 मजदूरों की जान
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा: लिफ्ट हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 8, कल आम्रपाली सोसायटी में गई थी 4 मजदूरों की जान

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में शुक्रवार को हुई लिफ्ट दुर्घटना में पांच लोगों का उपचार सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में चल रहा था। इसमें से चार लोगों की शनिवार तड़के सुबह करीब साढ़े सात बजे मौत हो गई है।

इससे पहले दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई थीं। मृतकों की कुल संख्या 8 हो गई है। एक का अभी आईसीयू में उपचार चल रहा है।

मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी सेक्टर- 39 स्थित अस्पताल पहुंच रहे हैं। मृतक के परिजनों की पुष्टि व पंचनामा के बाद प्रशासन मृतकों के नाम घोषित करेगा।

नोएडा के जिला अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजन

नोएडा सेक्टर- 39 स्थित जिला अस्पताल में मृतकों के परिजनों का कहना है कि पुलिस व प्रशासन की तरफ से घटना की जानकारी नहीं मिली। लोगों को मीडिया से पता चला तो कुछ को परिचित ने बताया।

ईवी इंडिया एक्सपो में डायनामो इलेक्ट्रिक ने भारत में लॉन्च की अपनी नई ई-बाईक रेंज

लोगों का कहना है कि शव को परिजनों को सौंपने की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही। इसके कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है। शव का पंचनामा भी अभी तक नहीं हुआ है, जबकि पांच छह घंटे पहले लोगों को मृत्यु हो गई है।

मुआवजे की भी नहीं है जानकारी: परिजन

गुस्साएं परिजनों ने आगे कहा कि सरकार की तरफ से घोषित हुए मुआवजे की कोई जानकारी नहीं मिलने की बातें परिजन बता रहे हैं। मौके पर पीएसी के जवान भी तैनात हैं। एसीपी रामकृष्ण तिवारी लोगों को सांत्वना दे रहे।

शुक्रवार को ऐसे हुआ हादसा

See also  बुलंदशहर और बरेली को भी कोरोना कर्फ्यू से छूट, अब तक 67 जिलों को मिली राहत मिली

निर्माणाधीन आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में 14वीं मंजिल पर झटका लगने से पैसेंजर लिफ्ट गिर गई जिसके चलते चार कामगारों की मौत हो गई। वहीं पांच घायल हो गए थे जिनमें से चार की शनिवार यानी आज सुबह मौत हो गई। एक कामगार का इलाज आईसीयू में चल रहा है।

पुलिस ने कुछ अज्ञात समेत 9 नामजद लोगों पर केस दर्ज किया है

पुलिस ने नौ लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारियों ने प्रोजेक्ट को सील कर वहां पर काम करने वाले कामगारों को बाहर निकालने का आदेश दिया है।

आरोप है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी भी की जा रही थी। आम्रपाली बिल्डर दिवालिया घोषित हुआ तो न्यायालय के आदेश पर प्रोजेक्ट एनबीसीसी (नेशनल बिल्डिंग कंसट्रक्शन कंपनी) के अधीन आ गया। सी-12 टावर में निर्माण कार्य गिरधारी कंस्ट्रक्शन कंपनी करा रही थी।

शुक्रवार सुबह पीओपी का काम करने के लिए साढ़े आठ बजे 24वीं मंजिल पर जाने के लिए नौ कामगार लिफ्ट में सवार हुए। लिफ्ट 14वें फ्लोर पर पहुंची तो अचानक तार टूट गया। लिफ्ट नीचे गिरी और कामगार लिफ्ट में फंस गए।

दूसरे कामगारों ने लिफ्ट का गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। सभी को अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान बिहार के कटिहार के इस्ताक अली, विपोत मंडल, बांका के अरुण तांती और अमरोहा, उप्र के आरिश खान की मौत हो गई।

इन पर है मुकदमा दर्ज

असुल मुस्तकीम, अब्दुल मुस्तकीम, कुलदीप पाल, कैफ व अरबाज घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम हरीश शर्मा, जीएम ऋषभ अरोड़ा व जीएम लवजीत, एनबीसीसी के जीएम आदित्य चंद्रा व विकास, मैकेनिकल इंचार्ज राहुल, साइट इंचार्ज देवेंद्र शर्मा, लिफ्ट स्पेकन कंपनी के शैलेंद्र, सुनील व अन्य अज्ञात अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

See also  चोरी के केस में गिरफ्तार हुई थी 14 साल की लड़की, सोसाइटी के गार्ड ने किया रेप

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी इमारतों में सुरक्षा मानकों के जांच के आदेश दिए गए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...