Home Breaking News दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को बुरी तरह हराया, मेग लेनिंग की टीम ने 10 विकेट से जीता मैच
Breaking Newsखेल

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को बुरी तरह हराया, मेग लेनिंग की टीम ने 10 विकेट से जीता मैच

Share
Share

नवी मुंबई। गेंदबाज मारिजाने कैप की घातक गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के तूफानी अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने डब्ल्यूपीएल मुकाबले में गुजरात जायंट्स को दस विकेट से रौंद दिया। टूर्नामेंट में दिल्ली की यह तीसरी जीत है।

नहीं चले गुजरात के बल्लेबाज 

इस मैच में शेफाली ने सिर्फ 28 गेंदों में दस चौके और पांच छक्के जड़ते हुए नाबाद 76 रन बनाए। उन्होंने डब्ल्यूपीएल का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। शेफाली ने मात्र 19 गेंदों में 50 रन बनाए। गुजरात जायंट्स ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम कैप की गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 105 रन ही बना सकी।

आज रविवार को बनें ये शुभ मुहूर्त, इन कार्यों से होगा लाभ

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने पांच विकेट लिए और वह टूर्नामेंट में ऐसा करने वाली तीसरी गेंदबाज बन गईं। उनसे पहले दिल्ली की ही तार नौरिस और गुजरात की किम ग्राथ पांच विकेट ले चुकी हैं। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग (21) और शेफाली ने गुजरात के गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं दिखाया और सिर्फ 7.1 ओवर में नाबाद 107 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।

मारिजाने कैप ने किया कमाल

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की ऑलराउंडर मारिजाने कैप की घातक गेंदबाजी ने गुजरात जायंट्स के शीर्ष क्रम को तहस नहस कर दिया। कैप ने शुरुआती चार बल्लेबाजों को आउट करने के साथ ही पांच विकेट लिए, जो टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। खबर लिखे जाने तक गुजरात ने 15 ओवर में 72 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को कैप ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज शबनेनी मेघाना को आउट कर बड़ा झटका दिया।

See also  सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स से हार पर फूटा संजू सैमसन का गुस्सा, बिना नाम लिए सबको सुना दिया!

इसके बाद कैप ने अपने दूसरे ओवर में लौरा वोलवार्ट और एश्ले गार्डनर को आउट कर गुजरात को बैकफुट पर ला दिया। टीम पावरप्ले में पांच विकेट गंवा चुकी थी। कैप ने हरलीन देओल को चौथा और सुषमा वर्मा को पांचवां शिकार बनाया। उनके अलावा शिखा पांडे और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...