नई दिल्ली। Delhi IAS candidate death update: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में अचानक बारिश का पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहीं दो छात्राओं व एक छात्र की मौत हो गई। इस पर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने दुख जताया है।
उन्होंने कहा कि कल की बेहद दुखद घटना ने पूरी दिल्ली को झंझोड़ा है। राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 बच्चों की जान गई। कड़ी जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
Delhi IAS candidate death update: क्या कहा मेयर ने?
मैने निर्देश दिए हैं कि MCD क्षेत्रों में सभी कोचिंग सेंटर जो निर्माण नियमों का उल्लंघन करते पाएं जाएं, उनके खिलाफ तुरंत एक्शन हो।
साथ ही मेयर ने कहा कि ओल्ड राजिंदर नगर में 3 बच्चों की मौत बहुत दुखद है, मैंने एमसीडी कमिश्नर को पत्र लिखकर दिल्ली में ऐसे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
दोष-प्रत्यारोप का खेल खेलने के बजाय दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस साल की बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और दिल्ली जल बोर्ड जलभराव की समस्या के खिलाफ 24 घंटे काम कर रहे हैं।
मृतक छात्रों की हुई पहचान
मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया- तीनों पीड़ित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अभ्यर्थी थे, जो राऊ आईएएस कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे थे। तीनों पीड़ितों की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर (यूपी) की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के निविन दल्विन के रूप में की गई है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि फिलहाल पीड़ितों के शवों को आरएमएल शवगृह में भेज दिया गया है।