Home Breaking News जहांगीरपुरी बवाल: दिल्ली पुलिस ने हिंसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो दिल्ली व एक पश्चिमी बंगाल से हुआ अरेस्ट
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

जहांगीरपुरी बवाल: दिल्ली पुलिस ने हिंसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो दिल्ली व एक पश्चिमी बंगाल से हुआ अरेस्ट

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) ने जहांगीरपुरी हिंसा के मोस्ट वांटेड आरोपियों में से एक फरीद को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम कई दिनों से पश्चिम बंगाल में डेरा डाले हुए थी। अब उसे कामयाबी मिली है। फरीद पर दिल्ली में पहले से 6 मुकदमे दर्ज हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सुबह जफ़र और बाबुद्दीन को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों को दिल्ली से बृहस्पतिवार की सुबह गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में ये तीनों एक ही दिन गिरफ्तार किए गए हैं।

मालूम हो कि हनुमान जन्मोत्सव के दौरान निकाले गए जुलूस पर जहांगीरपुरी इलाके में उपद्रव हुआ था। इस दौरान दिल्ली पुलिस के आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। पुलिस पर पत्थरों, बोतलों और अन्य से हमला कर दिया गया था। इसके बाद कई इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया था। दिल्ली पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने के लिए कई टीमों को जिम्मेदारी सौंप दी थी। घटना से जुड़े लोगों की डिटेल जुटाकर उनको गिरफ्तार करने की तैयारी की गई।

क्राइम ब्रांच की एक टीम पश्चिम बंगाल में डेरा डाले हुए है। ये भी जानकारी में आया था कि हिंसा के दौरान इलाके में 20 लोग सक्रिय थे, ये सभी आपराधिक किस्म के हैं। हिंसा के दौरान इन सभी के मोबाइल की लोकेशन उसी इलाके में मिली मगर उसके बाद से अब तक इनके नंबर बंद है। पुलिस का कहना है कि ये सभी हिंसा के बाद इलाके से गायब है और कहीं दूसरी जगह जाकर छिप गए हैं।

See also  काबुल पर कब्जा करने के बाद बॉडी बनाने में बिजी तालिबानी आतंकी, Gym में वर्कआउट करते वीडियो वायरल

मालूम हो कि जहांगीरपुरी इलाके में हुई घटना के बाद से पुलिस अब तक कुल 30 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इस बारे में जानकारी साझा की थी। उन्होंने बताया था कि इस घटना में सबसे पहले कुल 23 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से 8 आरोपियों पर पहले से मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया था कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक यूनुस इमाम भी शामिल है, उसके पिता का नाम शेख हामिद है। उसका दूसरा नाम सोनू है। घर वाले उसे सोनू के नाम से ही पुकारते हैं। इसके अलावा जिनके पश्चिम बंगाल भाग जाने के बारे में सूचना मिली थी उनको खोजने के लिए टीमें वहां डेरा डाले हुए हैं। उन सभी को पकड़ा जाएगा उसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...