Home Breaking News दिल्ली के तिहाड़ जेल प्रशासन ने व्हाट्सएप मैसेज मामले में एक वार्डन को सस्पेंड किया
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली के तिहाड़ जेल प्रशासन ने व्हाट्सएप मैसेज मामले में एक वार्डन को सस्पेंड किया

Share
Share

सुकेश महाठग को मैसेज जेल से बाहर भेजने के आरोप में तिहाड़ जेल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, तिहाड़ जेल प्रशासन ने महाठग सुकेश के मैसेज को जेल से बाहर दूसरे शख्स को भेजने के आरोप में हेड वार्डन को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस वॉर्डन को सुकेश सूचना बाहर भेजने के एवज में 5 लाख रुपये देने वाला था। सूचना है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने कुछ दिन पहले एक नर्सिंग अर्दली को सुकेश की चिटठी लेते हुए देखा गया था।

बता दें कि तिहाड़ जेल भीतर अधिकारी सुकेश को सुविधा मुहैया कराने के एवज में हर महीने डेढ़ करोड़ रुपये वसूलते थे। इस मामले में रोहिणी जेल के 82 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा ने रोहिणी जेल के 82 अफसर-कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की ।

आरोप है कि जेल के लोग सुकेश चंद्र शेखर से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये महीना रिश्वते वसूलते थे। ये सुकेश को अलग से बैरक उपलब्ध करवाने एवं जेल में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने सहित अन्य सुविधाएं प्रदान करवाने के नाम पर ये राशि अधिकारियों को देता था। इस मामले में 15 जून को शिकायत दर्ज कराई गई थी। बता दे कि ठगी के मामले में सुकेश चंद्रशेखर रोहिणी की जेल नंबर 10 में वार्ड नंबर 3 के बैरक नंबर 204 में बंद था।

इस के चलते उसे किसी न किसी तरीके से पहुंचाने के आरोप में कई जेल कर्मियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक प्रकाश चंद, स्टाफ क्वार्टर, तिहाड़ जेल में परिवार के साथ रहता था। वह 2019 से मई 2021 तक रोहिणी जेल में सहायक अधीक्षक था। उस दौरान सुकेश भी रोहिणी जेल में था। उस वार्ड के कैदियों के देखरेख की जिम्मेदारी प्रकाश चंद की थी।

See also  'KGF 2' के बाद Sanjay Dutt के हाथ लगी Prabhas की ये धांसू फिल्म !! इस डायरेक्टर ने किया कमाल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...