Home Breaking News अवैध मदरसों पर धामी सरकार का बड़ा Action, 15 दिनों में 52 मदरसों पर जड़ा ‘ताला’
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

अवैध मदरसों पर धामी सरकार का बड़ा Action, 15 दिनों में 52 मदरसों पर जड़ा ‘ताला’

Share
Share

देहरादून: उत्तराखंड में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर धामी सरकार का एक्शन लगातार जारी है. प्रदेश में धर्म की आड़ में संचालित हो रहे अवैध मदरसों के खिलाफ राज्य सरकार ने सख्त रुक अख्तियार करते हुए पिछले 15 दिनों के भीतर 52 से अधिक अवैध मदरसों को सील कर दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध मदरसों पर कार्रवाई की जा रही है.

अवैध मदरसों के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में संचालित हो रहे अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. प्रदेश में पिछले 15 दिनों के भीतर देहरादून के विकास नगर में 12 और उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में 9 अवैध मदरसों को सील किया गया है

दरअसल, लंबे समय से देहरादून के पछवादून और अन्य क्षेत्रों में अवैध मदरसों का जाल फैलाए जाने की शिकायत मिल रही थी. इसके साथ ही उत्तराखंड में इन दोनों डेमोग्राफिक चेंज का मामला भी काफी अधिक देखा जा रहा है. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बरकरार रखने के सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. सीएम धामी इसको लेकर पहले ही संदेश दे चुके हैं कि प्रदेश के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जिसके चलते देहरादून के विकासनगर और उधमसिंह नगर के खटीमा में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अवैध मदरसे, अवैध निर्माण के साथ ही अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा सरकार का संकल्प है कि देवभूमि उत्तराखंड में इस प्रकार के अवैध मदरसों के खिलाफ जांच करेंगे. जांच में जो भी अवैध पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही करेंगे. इसके अलावा, जो जांच में अवैध रूप से पाए गए है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.

See also  नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच खराब थी तो क्यों रोहित शर्मा का बल्ला चला?
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...