Home Breaking News Karan Johar ने क्या इशारों ही इशारों में उड़ाया उर्फी जावेद का मजाक? कहा-‘ये एयरपोर्ट पर…’
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Karan Johar ने क्या इशारों ही इशारों में उड़ाया उर्फी जावेद का मजाक? कहा-‘ये एयरपोर्ट पर…’

Share
Share

नई दिल्ली। करण जौहर जब से कॉफी विद करण का नया सीजन लेकर आएं हैं, तब से ही वो सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में सोनम कपूर और अर्जुन कपूर ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे थे, जहां इन दिनों के साथ करण ने खूब चिट चैट की। इस दौरान फैशन क्वीन सोनम कपूर संग बातों में कुछ इंडियन एक्ट्रेस के फैशन को बुरा-भला भी कह दिया। इस शो में कान फिल्म फेस्टिवल को लेकर भी बात चली जिसमें इशारों-इशारों में करण ने उर्फी जावेद को लेकर काफी चुभती हुई बात बोल दी।

करण ने सोनम कपूर से पूछा कि क्या कान फिल्म फेस्टिवल में जो लोग जाते हैं, उन्हें बुलाया जाता है या वो खुद जाते हैं क्योंकि मैंने इस साल भी बॉलीवुड से काफी लोगों को वहां देखा। इस पर सोनम ने जवाब दिया कि वहां बिना बुलाए कोई नहीं जा सकता है। इसके बाद करण कहते हैं कि वहां पर तो तैयार होकर लोग ऐसे ही घूम रहे थे, उन्हें देखकर तो ऐसा ही लग रहा था कि जैसे यहां कोई भी जा सकता हो। इस पर सोनम कहती है कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा, ये पिछले एक साल में क्या हो गया।

सोनम कपूर के जवाब के बाद करण ने तपाक से बोला, ‘ऐसे कई इन्फ्लुएंसर्स हैं जो तैयार होकर एयरपोर्ट जाते हैं, मीडिया से बात करते हैं लेकिन कभी फ्लाइट नहीं पकड़ते। करण जौहर ने आगे कहा कि वो ये सब देखकर हैरान रह जाते हैं। वैसे आपको याद दिला दें कि उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा थीं जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे थे। तो ऐसा नहीं हो सकता कि करण जौहर, उर्फी को जानते नहीं हो।

See also  मोनोकिनी पर लपेटी झालर, पहनकर इतराई उर्फी, फैशन के नाम पर फिर दे दिया 440 वॉल्ट का झटका

उर्फी जावेद पर पहले भी ऐसे आरोप लगते रहे हैं। कश्मीरा शाह ने भी उन्हें लेकर ऐसे ही ताने मारे थे, जिसका उर्फी ने मुंह तोड़ जवाब भी दिया था। उर्फी ने एक वीडियो शेयर करके कहा, ‘मैं घूमूं…फिरूं, नाचूं, गाऊं, हंसू, रोऊं, खेलूं, बाहर जाऊं, अकेली जाऊं, किसी और के साथ जाऊं, जहां जाऊं, जब जाऊं जैसे भी जाऊं…आपको क्या?।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...