Home Breaking News एल्विश यादव की बढ़ेगी मुश्किल, FSL रिपोर्ट में खुलासा, रेव पार्टी में इस्तेमाल होता था सांपों का जहर
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

एल्विश यादव की बढ़ेगी मुश्किल, FSL रिपोर्ट में खुलासा, रेव पार्टी में इस्तेमाल होता था सांपों का जहर

Share
Share

नोएडा। रेव पार्टियों में नशे के लिए इस्तेमाल हो रहे सांपों के विष की एफएसएल की रिपोर्ट सामने आई है। घटना से जुड़े एक व्यक्ति का कहना है कि जांच रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांप का जहर होना पाया गया है।

रेप पार्टी करने के आरोप पर दर्ज हुई थी FIR

नोएडा पुलिस ने जयपुर एफएसएल को जांच के लिए सांपों के जहर का सैंपल भेजे थे। मालूम हो कि चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव समेत कई लोगों के खिलाफ सेक्टर-49 कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। सभी के खिलाफ जहरीले सांपों की तस्करी और गैरकानूनी रेव पार्टियां करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी।

मामले में पांच आरोपित गिरफ्तार

आरोप था कि एल्विश यादव फार्म हाउस में जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते थे। रेव पार्टी में सांप के जहर का भी उपयोग होता था। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था। कब्जे से नौ जहरीले सांप और 20 मिलीमीटर जहर बरामद हुआ था।

एल्विश यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो-दो मुंहे सांप और एक रैट स्नेक था। जांच रिपोर्ट आने के बाद एल्विश यादव समेत सभी आरोपितों की मुश्किलें बढ़ सकती है। हालांकि पुलिस के एक अधिकारी ने अबतक जांच रिपोर्ट प्राप्त होने की बात से इनकार किया है।

See also  विधायक की मृत्यु मामले में भाजपा ने किया बंद का आह्वान, मांग की CBI जांच की
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...