Home Breaking News आयकर विभाग के assistant commissioner की बेटी से डिजिटल दुष्कर्म, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की मामले की जांच
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आयकर विभाग के assistant commissioner की बेटी से डिजिटल दुष्कर्म, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की मामले की जांच

Share
Share

नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एमएस मौर्या फाउंडेशन प्ले स्कूल में तीन वर्षीय बच्ची के साथ डिजिटल दुष्कर्म किया गया। मामले में बच्ची के पिता जो कि इनकम टैक्स में असिस्टेंट कमिश्नर है, उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिसरख कोतवाली पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित असिस्टेंट कमिश्नर ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उनकी बेटी के साथ प्ले स्कूल में एक अज्ञात व्यक्ति ने डिजिटल दुष्कर्म किया। बच्ची आरोपित का नाम नहीं बता पा रही है। उसने सिर्फ बताया है कि स्कूल के अंकल ने उसके साथ गलत काम किया। बच्ची के दर्द होने पर स्वजन ने पूछताछ की तो दुष्कर्म की बात प्रकाश में आई। आरोप है कि बृहस्पतिवार को स्कूल के ही कर्मचारी ने बच्ची के साथ गलत काम किया।

बच्ची ने घर आकर बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है। बच्ची के माता पिता ने उससे बात की और मामले की शिकायत पुलिस से की। वहीं डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि स्कूल में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। बच्ची का मेडिकल करवाया गया है। आरोपित की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उसको गिरफ्तार किया जाएगा।

क्या होता है डिजिटल दुष्कर्म

डिजिटल दुष्कर्म का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि बच्ची या युवती का शोषण इंटरनेट मीडिया पर किया गया हो। यह दो शब्द डिजिट और दुष्कर्म से बना है। अंग्रेजी के डिजिट का मतलब अंक होता है। वहीं अंग्रेजी शब्दकोश के मुताबिक अंगुली, अंगूठा, पैर की अंगुली इन शरीर के अंगों को भी डिजिट से संबोधित किया जाता है। ऐसे में जो यौन उत्पीड़न डिजिट से किया गया है, उसको डिजिटल दुष्कर्म का श्रेणी में रखा गया है।

अभिभावक यह बरतें सावधानी

See also  पूर्व डीजीपी के खिलाफ पंजाब सरकार से चार्जशीट तलब

प्ले स्कूल जाने वाले बच्चों पर रखें निगरानी, रोज करें काउंसलिंग।

प्ले स्कूल के शिक्षकों से कहे कि बच्चे को एक सेकेंड के लिए भी आंखों से दूर न होने दें।

स्कूल के कर्मचारियों का बच्चों के आस-पास प्रवेश बिल्कुल न हो।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...