भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इसके साथ ही दुनिया में यह चौथे नंबर पर है, जिसका सबसे बड़े रेल नेटवर्क पर नाम आता है। रेलवे की ओर से प्रतिदिन हजारों की संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इसी में शामिल है, Mail, Express, Superfast और Passenger ट्रेनें, जिनके माध्यम से बड़ी संख्या में यात्री अपनी-अपनी मंजिलों तक का सफर पूरा करते हैं। क्या आपको पता है कि रेलवे में इन ट्रेनों को यह नाम क्यों दिया गया है और इनका क्या मतलब है। जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
क्या होती है मेल ट्रेन
भारतीय रेलवे में पुराने समय में चलने वाली ट्रेनों में एक डाक डिब्बे को भी जोड़ा जाता था, जिसे रेल मेल सर्विस के नाम से जानते थे। इसके माध्यम से दूर इलाकों में डाक को पहुंचाया जाता था। वहीं, इस डिब्बे का रंग लाल होता था। ऐसे में उन गाड़ियों को मेल कहा जाता था, उदाहरण के तौर पर कालका मेल। हालांकि, समय के साथ इस डिब्बे को हटा दिया गया है और सामान्य डिब्बे में ही डाक को भेजा जाने लगा। डिब्बा हटने के बाद भी आज भी ट्रेनों को मेल ही कहा जाता है, जैसे पंजाब मेल।
Aaj ka Panchang: आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, देखें राहुकाल का समय
क्या होती है Express
एक्सप्रेस ट्रेन मेल ट्रेन की तरह होती है। हालांकि, इसके स्टॉप अधिक होते हैं। वहीं, इसमें जरूत के हिसाब से मेल डिब्बे को जोड़ा जा सकता है। भारतीय रेलव ने एक्सप्रेस ट्रेनों की औसत रफ्तार 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तय कर रखी है। रूट के हिसाब से अलग-अलग ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार तय है।
क्या होती है सुपरफास्ट ट्रेन
सुपरफास्ट ट्रेन एक्सप्रेस ट्रेन की तरह होती है, हालांकि इसकी औसत रफ्तार 55 किमी प्रतिघंटा होती है। अन्य ट्रेनों की तुलना में इसमें यात्रा करने के लिए आपको अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
क्या होती है पैसेंजर ट्रेन
पैसेंजर ट्रेन को लोकल रूट पर चलाया जाता है, जहां यह छोटे-छोटे स्टेशनों पर रूकते हुए जाती है। इसके किराये की बात करें, तो अन्य ट्रेनों की तुलना में इसका किराया कम होता है। वहीं, इसके स्टॉप अधिक होते हैं। ऐसे में यह समय की अधिक खपत करती है।
क्या होती है सुपरफास्ट पैसेंजर
भारतीय रेलवे में कुछ ट्रेनें सुपरफास्ट पैसेंजर हैं। इन ट्रेनों का किराया पैसेंजर ट्रेनों की तरह ही है, हालांकि इन ट्रेनों के स्टॉप कम होते हैं। साथ ही इसकी रफ्तार भी पैसेंजर ट्रेन की तुलना में अधिक होती है। यही वजह है कि कई यात्री सुपरफास्ट ट्रेन से सफर को तवज्जों देते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि रेलवे से जुड़ा यह लेख आपको पसंद आया होगा। रेलवे से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।