Home Breaking News पहली शादी छिपाकर डॉक्टर ने किया दूसरा निकाह, दहेज में मांगे 10 लाख रुपये, विरोध पर हत्या की कोशिश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पहली शादी छिपाकर डॉक्टर ने किया दूसरा निकाह, दहेज में मांगे 10 लाख रुपये, विरोध पर हत्या की कोशिश

Share
Share

लखनऊ: सरोजिनी नगर कोतवाली में महिला ने डॉक्टर पति पर तीन तलाक देने और उनकी हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. पति पर पहली शादी की बात छिपाकर उनसे निकाह करने का भी आरोप है.

महिला के मुताबिक वर्ष 1998 में उनका निकाह सैनिक हाउसिंग कॉलोनी निवासी डॉ. लियाकत उल्ला से हुआ था. ससुराल पहुंचने पर पता चला कि पति पहले से विवाहित है. उनकी पत्नी, एक बेटा और बहू भी है. कुछ समय बाद ही पति व उसकी पहली पत्नी उनसे दहेज में दस लाख की मांग करने लगी.

असमर्थता जताने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. आजिज आकर वह दूसरे मकान में रहने लगीं. 20 नवंबर को शाम छह बजे पति, उनकी पहली पत्नी व उनका बेटा मकान पर आ धमका. आरोपी गाली-गलौज करते हुए मकान उनके नाम करने का दबाव बनाने लगे.

विरोध करने पर पति ने तीन तलाक दे दिया और गला दबाकर हत्या करने का प्रयास भी किया. इस दौरान उसका भाई वहीं मौजूद था. उसने उस समय किसी तरह उनकी जान बचाई. इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति बताया गया है कि पीड़ित महिला द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक डॉ. लियाकत उल्ला, उनकी पहली पत्नी रशीदा, बेटे फैजान, बहू निजमा और सूफियान पर केस दर्ज किया गया है.

See also  Narendra Giri dies: महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर योगी सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...