उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी की ही हत्या कर दी. हत्या करने के बाद डॉक्टर ने पुलिस को गुमराह करने के लिए घर में डकैती का बहाना बना दिया. साथ ही अपने आप को भी घायल कर लिया. फिलहाल पुलिस ने शनिवार को पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. डॉक्टर की पत्नी की हत्या किसी और ने नहीं खुद डॉक्टर ने की ही थी. डॉक्टर ने अपनी साली से शादी का विरोध करने पर अपनी पति-पत्नी की ना केवल गला दबाकर बड़ी बेरहमी से हत्या की थी. फिर डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए सारे घर में जेवर गायब करने के साथ सामान बिखेर दिया था. यही नहीं खुद पर हमला दिखाने के लिए उसने ब्लेड से अपने आपको कई जगह काट लिया था. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती किया था.
14 फरवरी को हुई इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी डॉक्टर फारुख आलम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डॉक्टर के निशानदेही पर छिपाए गए जेवरात ब्लेड इंजेक्शन बरामद किये हैं. पूरा मामला बरेली के थाना बिथरी पदारथपुर गांव का है. जहां 14 फरवरी की रात डॉक्टर ने रात में मरीज बनकर आए दो डकैतों के ऊपर आरोप लगाते हुए डॉक्टर फारूक आलम ने ना केवल अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया था, बल्कि अपने ऊपर चाकू से हमले का भी आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह किया था.
डॉक्टर के साली से थे अवैध संबंध
पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी डॉक्टर फारुख फारुख आलम को गिरफ्तार किया है. आरोपी डॉक्टर के कबूलनामें में पुलिस ने बताया कि डॉक्टर फारुख आलम का अपनी साली से अवैध संबंध चल रहे थे. वह शादी करना चाह रहा था. जब इस बात का पता पत्नी को लगा तो उसने विरोध शुरू कर दिया, जिसके चलते डॉक्टर आलम ने फिल्मी स्टाइल में डकैती की घटना को अंजाम देते हुए ना केवल पत्नी की गला दबाकर हत्या की बल्कि अपने ऊपर ब्लेड से काट कर डकैती की घटना दिखाकर पुलिस को गुमराह कर दिया.
इस दौरान उसने डकैती का घटना को दिखाने के लिए उसने अपनी पत्नी नसरीन की गला दबाकर हत्या की बल्कि अपने जेवरात गायब करने के साथ घर के सामान को बिखेर कर डकैती की घटना दिखा दी. घटना के दिन ही पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही थी पुलिस ने इस हत्याकांड को खुलासे के लिए एक-एक करके जब पूछताछ की तो मामला खुलता चला गया. फॉरेंसिक टीम और एसओजी की जांच पड़ताल घर में ही कातिल का इशारा कर रहे थे. ऐसे में इस हत्याकांड का खुलासा करते पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
घटनास्थल पर पहुंचे थे पुलिस के आला अधिकारी
बताते चलें जैसे कि डॉक्टर ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद अपने आप को भी चाकू से घायल कर लिया था और घर का सारा सामान जेवर तितर-बितर कर दिया था. पुलिस को सूचना दे दी थी कि दवाई देने के बहाने घर में बदमाश घुस गए हैं. उन्होंने घर में डाका डाल दिया है और उसी वक्त विरोध करने पर मेरी पत्नी की हत्या कर दी है. डकैती की खबर सुनकर बरेली पुलिस में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर बरेली के एसएसपी आईजी डीआईजी समेत आला फोर्स भी पहुंचा था. डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया था डॉक्टर की बातों पर पुलिस को उसी दिन शक हो गया था लेकिन पुलिस पूरे मामले में उल्टी रही.
पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है. डॉक्टर ने अपनी जुल्म की बात मीडिया के सामने कबूल कर ली है. डॉक्टर ने मीडिया के सामने अपना बयान दिया है. डॉक्टर ने कहा है कि वह अपनी साली से बेहद प्यार करता था. उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी शादी में बाधा बन रही थी. इसीलिए उसने प्लान किया और पत्नी की हत्या कर दी पुलिस से बचने के लिए उसने घर में डकैती का बहाना कर लिया था.