Home Breaking News नोएडा की गोल्फ ग्रीन सोसायटी में फंदे से लटकी मिली घरेलू सहायिका
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा की गोल्फ ग्रीन सोसायटी में फंदे से लटकी मिली घरेलू सहायिका

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-79 स्थित गोल्फ ग्रीन सोसायटी में सोमवार सुबह एक घरेलू सहायिका का शव फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान सेक्टर-73 स्थित सोहरखा की सपना (18) के रूप में हुई है। मृतका गोल्फ ग्रीन सोसायटी में राहुल कुमार के यहां काम करती थी।

वह प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे के बीच काम के लिए आती थी। सोमवार सुबह जब फ्लैट मालिक जिम और पत्नी बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए घर से बाहर गए तो, घरेलू सहायिका ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह साढ़े नौ बजे जब राहुल घर लौटे तो दरवाजा खुला हुआ मिला।

फंदे से लटका मिला शव

घर के अंदर जाकर देखा तो शव फंदे से लटका हुआ मिला है। तुरंत सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने स्वजन को सूचना दे दी है। कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार का कहना है कि मृतका छतरपुर की रहने वाली है।

गाजियाबाद में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग

घरेलू सहायिका अपने परिवार के साथ नोएडा में रहती है। पिछले वर्ष अगस्त से टेलीकाम कंपनी में आपरेटर राहुल कुमार के यहां काम कर रही थी। खुदकुशी का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है। स्वजन ने अबतक कोई तहरीर नहीं दी है। आशंका है कि मानसिक तनाव के कारण घरेलू सहायिका ने खुदकुशी की है।

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव 

बता दें कि सेक्टर-63 क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका हुआ मिला। सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान बिहार के दिलीप के रूप में हुई है। वह मकनपुर गांव में किराए पर रहता था। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद लग पाएगा। स्वजन को हादसे की सूचना दे दी गई है।

See also  ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में इन गाँवो में चुनावों पर रोक लगाई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

हे भगवान! बेजुबान को पहले रस्सी से ऑटो में बांधा, फिर घसीटते हुए ले गया, वीडियो हो रही वायरल

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को रस्सी से बांधकर...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में भांजे से नाराज मामा ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल

 नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां...