Home Breaking News दिल्ली में डबल मर्डर, शहादरा में लूटपाट के बाद सास-बहू की चाकू घोपकर हत्या
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में डबल मर्डर, शहादरा में लूटपाट के बाद सास-बहू की चाकू घोपकर हत्या

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली के वेलकम इलाके में डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। यहां सास-बहू की हत्या कर दी गई है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश घर में रखी ज्वेलरी और कैश लेकर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर में अकेली थीं सास-बहू

मामला शाहदरा इलाके का है। यहां रहने वाली विमला देवी (75 साल) और बहू डोली (45 साल ) की सोमवार रात बदमाशों ने हत्या कर दी। बताया जाता है कि वारदात के वक्त विमला देवी और डोली के साथ घर में अकेली थीं। उनके दो पोते ऋषिकेष घूमने गए हुए थे।

दूसरी चाबी से खोला दरवाजा

मंगलवार तड़के चार बजे जब वह घर पहुंचे तो दूसरी चाबी से दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही दोनों के होश उड़ गए। कमरे में खून से लथपथ दादी और मां के शव पड़े हुए थे। आशंका जाहिर की जा रही है कि लूटपाट का विरोध करने पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दोनों की हत्या की गई है। परिवार का पूजा सामग्री आपूर्ति का काम है।

घर में काम करने वाली को पुलिस ने लिया हिरासत में

इस मामले में पुलिस ने प्रथम दृष्टया घरेलू सहायिका को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपितों ने कुत्ते को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था। साथ ही छत पर लगे सीसीटीवी कैमरे तक उखाड़ कर ले गए आरोपित अपने साथ ले गए।

See also  ग्रेटर नोएडा में साले ने जीजा को मारी गोलियां, जानें पूरा मामला
Share
Related Articles