Home Breaking News यमुना प्राधिकरण की मेडिकल डिवाइस पार्क योजना के 37 भूखंडों का ड्रा संपन्न, लॉटरी के माध्यम से निकाला गया ड्रा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यमुना प्राधिकरण की मेडिकल डिवाइस पार्क योजना के 37 भूखंडों का ड्रा संपन्न, लॉटरी के माध्यम से निकाला गया ड्रा

Share
Share

ग्रेटर नोएडा : मेडिकल डिवाइस पार्क योजना में शुक्रवार को भूखंडों का ड्रा निकाला गया। यमुना प्राधिकरण कार्यालय में हुई ड्रा प्रक्रिया में 37 भूखंड आवंटित किए गए। ड्रा प्रक्रिया का सजीव प्रसारण के साथ वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान आवेदक भी मौजूद रहे। आवंटियों को जल्द ही यमुना प्राधिकरण आवंटन पत्र जारी करेगा। मेडिकल डिवाइस पार्क की पहली योजना से प्राधिकरण क्षेत्र में 556 करोड़ का निवेश व 8151 लोगों को रोजगार मिलेगा।

प्रदेश के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए यमुना प्राधिकरण ने 23 मई को भूखंड योजना निकाली थी। एक हजार, 21 सौ वर्गमीटर, चार हजार वर्गमीटर श्रेणी के 136 भूखंड योजना में शामिल किए गए थे। इसके सापेक्ष 173 आवेदन मिले, लेकिन योजना के लिए तय शर्तों के अनुसार मात्र 39 आवेदन योग्य पाए गए। इन्हें शुक्रवार को ड्रा में शामिल किया। चार हजार वर्गमीटर के पांच भूखंडों के सापेक्ष सात आवेदकों में ड्रा निकाला गया। एक हजार वर्गमीटर श्रेणी में 70 भूखंडों के सापेक्ष 11 व 21 सौ वर्गमीटर श्रेणी में 61 भूखंडों के सापेक्ष 21 आवेदक सफल रहे। दोनों श्रेणी में आवेदक कम होने के कारण सभी आवेदक सफल रहे, उन्हें केवल भूखंड संख्या का आवंटन हुआ। सफल आवेदकों में आक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, इंप्लांट बनाने की इकाइयां स्थापित होंगी। प्राधिकरण को इस योजना से 50.08 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा।

प्राधिकरण आवंटियों को छह माह में भूखंड पर कब्जा देगा, दो साल में आवंटियों को इकाइयों को क्रियाशील करना होगा। तभी उन्हें केंद्र व राज्य सरकार से मेडिकल डिवाइस पार्क योजना के लिए तय छूट मिलेंगी।

See also  केरल: कासरगोड जिले में फूड प्वाइजनिंग से छात्रा की मौत, 18 अस्पताल में भर्ती

———–

साढ़े तीन सौ एकड़ में होगा मेडिकल डिवाइस पार्क

मेडिकल डिवाइस पार्क दो चरण में साढ़े तीन सौ एकड़ में होगा। पहले चरण में 150 एकड़ व दूसरे चरण में दो सौ एकड़ में भूखंड आवंटित होंगे। ड्रा प्रक्रिया के दौरान प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह, एसीईओ मोनिका रानी, रविद्र सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, शैलेंद्र सिंह व आवेदकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...