Home Breaking News ईवी इंडिया एक्सपो में डायनामो इलेक्ट्रिक ने भारत में लॉन्च की अपनी नई ई-बाईक रेंज
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ईवी इंडिया एक्सपो में डायनामो इलेक्ट्रिक ने भारत में लॉन्च की अपनी नई ई-बाईक रेंज

Share
Share

लो और हाई स्पीड मॉडल हुए लॉन्च, कम कीमत में सफर होगा तय

हाल ही के समय में ईवी टेक्नोलॉजी की ओर झुकाव अचानक बढ़ गया है। भारत ने 2030 तक 100 फीसदी इलेक्ट्रिक परिहवन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल करने का लक्ष्य रखा है। देश के इस बदलाव में योगदान देने और विश्वस्तरीय मौजूदगी के साथ भरोसेमंद ईवी ब्राण्ड बनने के लिए डायनामो इलेक्ट्रिक ने भारत में ई-बाईकों के लो एवं हाईस्पीड मॉडल्स का लॉन्च किया। प्रदर्शनी में लॉन्च किए गए 6 मॉडल्स हैं इन्फीनिटी, एल्फा, स्माइली, आरएक्स1, आरएक्स4 और वीएक्स1

कंपनी ने आज ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित ईवी इंडिया एक्सपो 2023 के दौरान ये नए प्रोडक्ट्स पेश किए। इन मॉडलों में मल्टीपरपज़ एवं किफ़ायती प्रोडक्ट्स को आकर्षक रंगों में पेश किया गया है। पर्यावरण के अनुकूल ये वाहन अतिरिक्त एक्सेसरीज़ के साथ उपलब्ध हैं, जैसे ब्लूटुथ स्पीकर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम।यह प्रोडक्ट्स इन-हाउस बैटरी सिस्टम से पावर्ड हैं और किफ़ायती दाम पर राइडरों को राईड का, खासतौर पर लास्ट माईल डिलीवरी का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते हैं। हाई स्पीड आरटीओ रजिस्टर्ड मॉडल्स में आरएक्स1 और आरएक्स4 शामिल हैं, जो 2-3किलोवॉट की फास्ट चार्जिंग लिथियम बैटरी के साथ अधिकतम 65 किलोमीटर प्रति घण्टा की स्पीड देते हैं। इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः रु 82,000 और रु 99,000 है।

लो स्पीड में नए मॉडल्स में शामिल हैं- एल्फा, स्माइली, इन्फीनिटी, वीएक्स1, जो एक बार 3-4 घण्टे चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देते हैं। ये 2-3 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी और 10 एवं 12 इंच के टायर साइज़ के साथ राईड को स्मूद बनाते हैं तथा रु 55000 की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर कंपनी की डीलरशिप्स में उपलब्ध हैं। इन मॉडल्स के मुख्य फीचर्स हैं फायर प्रूफ बैटरी, स्वैपेबल बैटरी, स्मार्ट बीएफएस, जीपीएस, आईओटी टेकनोलॉजी आदि।

See also  आजम खान ने अस्पताल के बिस्तर से बताया जेल का दर्द, अखिलेश यादव से नाराजगी पर कही यह बात

इस मौके पर शंकर गुप्ता, डायरेक्टर, डायनामो इलेक्ट्रिक ने कहा, कि ये सभी प्रोडक्ट्स हाई-स्पीड एवं मल्टी-परपज़ दोपहिया वाहनों की मांग को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं। कंपनी अपने डीलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं उपभोक्तओं से मिले सहयोग के लिए उनकी आभारी हैं। हमारी अब तक की यात्रा में हमने शानदार सेल्स परफोर्मेन्स दर्ज की है और ईवी उद्योग में नए मानक स्थापित किए हैं। वर्तमान में हमारे डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर पूरे भारत के साथ-साथ आस-पास के देशों में भी हैं। हम अन्य शहरों एवं राज्यों में भी अपने डीलर नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रहे हैं।

इस दौरान डायनमो इलेक्ट्रिक की सीईओ परीजाद सिंह गुप्ता ने कहा कि हमारे सम्पूर्ण प्रोडक्ट रेंज को गाज़ियाबाद एवं मुंबई स्थित डायनामो इलेक्ट्रिक की युनिट्स में बनाया जाता है। डायनामो इलेक्ट्रिक प्रा. लिमिटेड ईवी 2 पहिया निर्माता कंपनी है। स्थायी भविष्य के उद्देश्य के साथ 2021 में इस कंपनी की स्थापना की गई। कंपनी अबदेश भर में 175 से अधिक डीलर्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ अपना संचालन कर रहे है। डायनामो अपनी विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी, सर्वश्रेष्ठ रेंज एवं शानदार फीचर्स के साथ भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट में क्रान्तिकारी बदलाव लाने के लिए तत्पर है।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...