Home Breaking News मर्सेडीज कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मर्सेडीज कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 31-32 चौराहे पर शुक्रवार सुबह तेज गति से आ रही मर्सिडीज ने ई-रिक्शा में टक्कर मारकर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के कारण रिक्शा चालक बेहोश हो गया।

पुलिस ने मर्सिडीज सवार युवक को किया गिरफ्तार

राहगीरों की मदद से कार चालक घायल को उपचार के लिए नजदीक के प्रकाश अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने के बाद मर्सिडीज सवार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार चालक की पहचान जलवायु विहार के आनंद रंजन के रूप में हुई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के स्वजन को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है। निठारी चौकी प्रभारी मनोज राय ने बताया कि सेक्टर आठ के रवि कुमार शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब अपना ई-रिक्शा लेकर निकले थे।

झुग्गी झोपड़ी में रहता था मृतक रवि

जब रवि 31-32 चौराहे को पार कर रहे थे, तभी मर्सिडीज ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रिक्शा चालक इसमें बुरी तरह से घायल हो गया और रिक्शा व कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

रवि झुग्गी झोपड़ी में रहता था और रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है कि कौन विपरीत दिशा से आ रहा था।

आइटी कंपनी में नौकरी करता है आरोपित

आरोपित आनंद रंजन सेक्टर-63 कोतवाली क्षेत्र स्थित एक आइटी कंपनी में नौकरी करता है। जिस समय घटना हुई उस समय आनंद दफ्तर जा रहे थे। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि आनंद घायल व्यक्ति को लेकर खुद अस्पताल गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

See also  डायटिंग पर नहीं है Malaika Arora को यकीन, 47 की उम्र में फिट रहने के लिए हर रोज करती हैं सिर्फ ये काम

रवि के सिर के अलावा कंधे और पैर में भी गंभीर चोट लगी थी। रक्त अधिक बहना रिक्शा चालक की मौत का कारण बना। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 279, 304ए और 427 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। कार को भी कोतवाली पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

पूर्व में भी चुकी हैं घटनाएं

तीन दिन पूर्व एमिटी के छात्र ने सेक्टर-126 कोतवाली क्षेत्र में एसयूवी से एटीएस कर्मी को टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल बढ़ई की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो मई को बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के रेयान चौराहे के पास तेज रफ्तार कार चालक ने पांच लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। जिसमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

वहीं दो फरवरी को सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र में बीएमडब्ल्यू सवार चालक ने टक्कर मारकर एक युवक को घायल कर दिया था। उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई थी।

अप्रैल में सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी के पास कार सवार ने टक्कर मारकर सात लोगों को घायल कर दिया था। ज्यादातर मामले में राह चलते लोग लग्जरी गाड़ियों के निशाने पर आ जाते हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...